असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह से पूछा- सुप्रीम कोर्ट के कहने के बावजूद मॉब लिंचिंग पर कानून क्यों नहीं बनाया जा रहा?
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits-ANI Twitter)

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद (Hyderabad) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को लोकसभा (Lok Sabha) में मॉब लिंचिंग- भीड़ द्वारा पीटकर हत्या करने (Mob Lynching) की घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग फिर से दोहराई. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं गृहमंत्री (Home Minister) जी से पूछना चाहता हूं कि मॉब लिंचिंग पर कानून क्यों नहीं बनाया जा रहा है? ओवैसी ने कहा कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सरकार से कहा था कि वह मॉब लिंचिंग पर एक कानून बनाए. यदि आप सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेशों पर कानून बनाते हैं, तो इस पर क्यों नहीं?

असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले छह जुलाई को भी लोगों को पीट-पीटकर मार डालने की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र से कानून बनाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र को कानून का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिए एक साल हो गए हैं लेकिन मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है. यह भी पढ़ें- ओवैसी के बयान पर बीजेपी नेता माधव भंडारी का पलटवार, कहा- 1947 में दे दी हिस्सेदारी तो मामला खत्म हो गया

मॉब लिंचिंग में शामिल लोगों को आतंकवादी बताते हुए ओवैसी ने कहा था कि इस तरह की घटनाएं मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का परिणाम हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर कार्रवाई कर के अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आग्रह किया था.