लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली प्रचंड जीत के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को कहा था कि अगर कोई ये समझ रहा है कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री 300 सीट जीत कर देश पर मनमानी करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं, संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, कमजोर लोगों के लिए लड़ेगा. संविधान का हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे. हम यहां पर बराबर के हकदार हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे. ओवैसी के इस बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता माधव भंडारी (Madhav Bhandari) ने पलटवार किया है.
माधव भंडारी ने कहा कि उन्हें सोच समझ के बोलना चाहिए. उनको किसी ने किराएदार नहीं कहा. लेकिन हिस्सेदारी की भाषा बोलेंगे तो हिस्सेदारी 1947 में दे दी तो मामला खत्म हो गया. बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने शुक्रवार को कहा था कि देश के मुसलमानों को बीजेरी के सत्ता में आने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि संविधान प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है. उन्होंने कहा था किभारत का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें. यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से पूछा सवाल, आप 'गुजरात दंगों पर क्या कहेंगे
Madhav Bhandari,BJP on Asaduddin Owaisi: Unhe soch samajh ke bolna chahiye. Unko kisi ne kirayedaar nahi kaha, lekin hissedari ki bhasha bolenge to hissedari 1947 mein de di toh maamla khatam ho gaya pic.twitter.com/8d9N1AtIUS
— ANI (@ANI) June 2, 2019
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना में हैदराबाद लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. ओवैसी इस सीट पर 2004 से जीतते आ रहे हैं. ओवैसी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जे. भगवंत राव को 2. 82 लाख वोटों के अंतर से हराया.