![असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से पूछा सवाल, आप 'गुजरात दंगों पर क्या कहेंगे असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से पूछा सवाल, आप 'गुजरात दंगों पर क्या कहेंगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/09/a-380x214.jpg)
हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को 'भयानक जनसंहार' बताने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को साल 2002 के गुजरात दंगों की याद दिलाई. हैदराबाद लोकसभा से सांसद ओवैसी ने मोदी से पूछा कि वह गुजरात दंगों पर क्या कहेंगे? ओवैसी ने कहा कि "श्रीमान, तो मुख्यमंत्री के तौर पर आपके कार्यकाल के दौरान 2002 में हुई तबाही कहां है और आप लोगों को बचाने की अपनी संवैधानिक शपथ को बचाने में नाकाम रहे थे."
ओवैसी मोदी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सलाहकार सैम पित्रोदा के सिख विरोधी दंगों से संबंधित बयान पर मोदी द्वारा उनकी निंदा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. यह भी पढ़े: ओवैसी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर बोले-आपकी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने गुरुवार को सिख विरोधी दंगों पर यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि "हुआ तो हुआ."