अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने घाटी के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को दिल्ली में कश्मीर मामलों पर नीति योजना समूह (J&K Policy Planning Group of Congress) की बैठक की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) की अध्यक्षता में आज कश्मीर मामलों पर नीति योजना समूह की बैठक हुई. उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय (Home Ministry) और जम्मू कश्मीर सरकार से लगातार मिल रही रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त की गई, जो भारत सरकार (GoI) के इरादों को लेकर दहशत और आशंका का माहौल बना रहे थे.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती, अमरनाथ यात्रा में कटौती, और पर्यटकों के लिए जारी की जा रही एडवाइजरी, यत्रियों और नागरिकों के लिए असुरक्षा और भय का माहौल पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह कोई भी ऐसा निर्णय न ले जो गहरे संकट का कारण बने.
GN Azad: Massive build-up of security forces,curtailment of Amarnath Yatra&also unprecedented advisories being issued to tourists,yatris&civilians are creating an atmosphere of heightened insecurity&fear. We urge GoI not to take any decision which would precipitate a deep crisis. https://t.co/zWup4P4FVa
— ANI (@ANI) August 2, 2019
इससे पहले कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में मौजूद अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द से राज्य से बाहर निकलने से जुड़े सरकारी परामर्श का विषय शुक्रवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को सदन में इस पर बयान देना चाहिए. यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं पाकिस्तानी आतंकवादी: भारतीय सेना
सदन में बांध सुरक्षा विधेयक पर चर्चा के बीच में इस विषय को उठाते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर सरकार की ओर से कोई परामर्श जारी किया गया है. हमारी मांग है कि सरकार इस बारे में यहां जवाब दे.