Health: चटखारे लेकर खाएं ये 8 स्ट्रीट फूड्स! स्वाद के साथ सेहत भी रहेगी अच्छी! लेकिन
बारिश के दिनों में अक्सर बढ़े-बूढ़े और डॉक्टर स्ट्रीट फूड्स से दूर रहने की हिदायत देते हैं, उनके अनुसार ये हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यकीनन उनकी हिदायत को नकारा नहीं जा सकता, क्योंकि इन दिनों बाजार में पिज्जा, बर्गर, नूडल्स, कचौरी, पुच्का, मोमोज, चाट समोसे एवं चाइनीज डिशेज के ठेलों पर भरमार रहती है. ये भले ही स्वादिष्ट और जायकेदार हो, लेकिन हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं.