भागती-दौड़ती ट्रेनों की पटरियों के बीच क्यों बिछे होते हैं बेडौल पत्थर? जानें क्या है रहस्य इन
(Photo Credits PIXABAY)

  पटरियों पर दौड़ती-भागती ट्रेनें सभी ने देखी होगी, अगर पटरियां देखे हैं तो उसके नीचे बिछे पत्थरों के छोटे-छोटे बेडौल आकार के टुकड़े भी देखे होंगे, जिन्हें गिट्टियां भी कहते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे ट्रैक के नीचे पत्थर की गिट्टियां क्यों बिछाई जाती हैं. ट्रैक के नीचे बिछी इन गिट्टियों का ट्रेन से क्या संबंध हो सकता है, अथवा पत्थरों की जगह कुछ और क्यों नहीं बिछाए जाते हैं. आइये जानते हैं इस रहस्य के बारे में

इसलिए ट्रेन की पटरियों के नीचे बिछाई जाती हैं गिट्टियां

सहारा और स्थिरताः पत्थर की ये गिट्टियां लकड़ी या कंक्रीट से बने रेल रोड टाइज़ (स्लीपर) को अपनी जगह पर स्थिर रखने में मदद के लिए रखे जाते हैं, इससे यह सुनिश्चित होता है कि गुजरती ट्रेनों के भारी वजनों के बावजूद पटरियाँ उचित दूरी पर बनी रहें. यह भी पढ़ें : VIDEO: गुजरात में बड़ी साजिश नाकाम, ATS ने गिरफ्तार किए 4 अल-कायदा आतंकी, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दस्तावेज और नकली नोट बरामद

जल निकासीः रेल ट्रैक पर बिछी गिट्टियां यानी पत्थर पानी को पटरियों के बीच जमने से रोकती हैं, वरना पानी के जमने से वह स्थान कमजोर हो सकता है, जिसकी वजह से पटरियां असंतुलित हो सकती हैं, जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

भार वितरणः ट्रेनों के लिए बनीं पटरियों और टाइज़ से ट्रेनों के भार को नीचे जमीन के एक बड़े क्षेत्र में वितरित करते हैं. इससे जमीनी सतह को हिलने या धंसने से रोकने में मदद मिलती है.

खरपतवार और वनस्पतियों पर नियंत्रणः नुकीले और अनियमित आकार के ये पत्थर यानी गिट्टियां खरपतवार और वनस्पतियों को उगने नहीं देते हैं इन खरपतवारों के बढ़ने से ट्रैक की संरचना को नुकसान पहुंच सकता है, जिसका बुरा असर तेज रफ्तार से भागती ट्रेनों पर पड़ सकता है.

कंपन और शोर पर नियंत्रण

गिट्टियों का ढेर तेज रफ्तार से भागती ट्रेनों से उत्पन्न होने वाले कंपनों और शोर को अवशोषित कर लेती हैजिससे यात्रा सुगम हो जाती है और ट्रैक की संरचना अखंड और सुरक्षित रहती है.

पटरियों पर पत्थर ही क्यों बिछाए जाते हैं?

इस्तेमाल किए अथवा तोड़े गये ये पत्थर (आमतौर पर कुचला हुआ ग्रेनाइट या इसी तरह की कठोर चट्टान) विभिन्न कोणीय होते हैं, और नदी के गोलाकार पत्थरों के तुलना में आपस में कसकर एक दूसरे से जुड़े होते हैं. यह आपस में जुड़ी संरचना घर्षण और स्थिरता प्रदान करती है.