VIDEO: गुजरात में बड़ी साजिश नाकाम, ATS ने गिरफ्तार किए 4 अल-कायदा आतंकी, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दस्तावेज और नकली नोट बरामद
Photo- @airnewsalerts/X

Four Al-Qaeda Terrorists Arrested: गुजरात की एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. ATS ने ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े हुए थे. हैरानी की बात ये है कि ये लोग सिर्फ आतंक फैलाने की साजिश नहीं कर रहे थे, बल्कि नकली नोटों का रैकेट भी चला रहे थे. यानी आतंक फैलाने के लिए ये लोग पैसे जुटाने के नए-नए तरीके अपना रहे थे. ATS के डीआईजी सुनील जोशी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक दिल्ली का रहने वाला है.

वह पाकिस्तान के एक इंस्टाग्राम यूजर के संपर्क में था और भारत में जिहादी गतिविधियों को बढ़ावा देने की योजना बना रहा था. ये लोग सोशल मीडिया पर जिहादी सोच फैलाने में भी काफी एक्टिव थे.

ये भी पढें: गुजरात एटीएस ने अलकायदा से संबद्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, चार लोग गिरफ्तार

गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई

'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ा दस्तावेज मिला

ATS ने इन लोगों के पास से 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक दस्तावेज, जिहादी प्रोपेगेंडा सामग्री और नकली नोट बरामद किए हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' क्या था, इस पर अभी जांच जारी है, लेकिन शुरुआती जांच में ये दस्तावेज एक सुनियोजित आतंकी प्लान की तरफ इशारा कर रहे हैं.

आतंकवाद का तरीका अब बदल चुका है

इस केस से साफ हो गया है कि आतंकवाद का तरीका अब बदल चुका है. अब आतंकी संगठन सिर्फ बंदूक और बम पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि सोशल मीडिया, फर्जी दस्तावेज और वित्तीय अपराधों का सहारा ले रहे हैं. उनका मकसद है देश के युवाओं को बरगलाना और उन्हें अपने एजेंडे का हिस्सा बनाना.

वक्त रहते बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

सुरक्षा एजेंसियों ने वक्त रहते इस साजिश को नाकाम कर दिया, लेकिन ये घटना एक चेतावनी है कि हमें सोशल मीडिया पर भी सतर्क रहना होगा. भारत की सुरक्षा एजेंसियां लगातार ऐसे आंतरिक खतरे को पहचानने और खत्म करने में जुटी हैं.