आवारा (Stray Dogs) अथवा पालतू कुत्तों (Pet Dogs) के आये दिन हमले भारत में एक गंभीर चिंता का विषय है, जहां उनके काटने एवं रेबीज से संबंधित मौतों की संख्या बहुत अधिक है. एक शोध के अनुसार देश में पशुओं के काटने से हर चार मौतों में तीन मौतें कुत्तों के काटने से होती है. कुत्तों के हमलों के शिकार में ज्यादा संख्या बच्चों की होती है. ज्यादातर हमले परिचित कुत्तों (Dog Attack) के होते हैं, जैसे पड़ोसी, दोस्त या खुद का पालतू कुत्ता. हालांकि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों द्वारा पशु-जन्म नियंत्रण (ABC) नियम 2023 जैसे कार्यक्रम लागू हैं. लेकिन इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम कुत्तों के हमलों से खुद की सुरक्षा कैसे करें. आइये जानते हैं कुछ रोचक फैक्ट..
इस संदर्भ में सबसे रोचक फैक्ट बता दें कि कुत्तों की सूंघने एवं भावों को समझने की शक्ति इंसानों से लगभग 40 गुना अधिक तेज होती है, इसलिए वे भय, गुस्सा या घबराहट को तीव्रता से महसूस कर लेते हैं. यह भी पढ़ें: Nagpur Shocker: कुत्ते के भौंकने से डरकर भागा बच्चा 6वें फ्लोर से नीचे गिरा, मौके पर हुई मौत, नागपुर की घटना से परिवार शोक में डूबा
कुत्ते की ‘बॉडी लैंग्वेज’ बहुत कुछ कहती है
अगर कुत्ता अपनी पूंछ खड़ी करके धीमे-धीमे हिला रहा है, उसके कान पीछे की ओर हैं, और वह घूर रहा है, तो यह उसके हमला करने का संकेत हो सकता है.
कुत्ते अपनी जगह की रक्षा करते हैं
कुत्ते स्वाभाविक रूप से अपने क्षेत्र की रक्षा करते हैं. अगर आप एक अनजान व्यक्ति के रूप में उनके इलाके (घर, आंगन, गली) में बिना इजाज़त घुसें, तो वह आप पर हमला कर सकते हैं.
बच्चे अधिकतर शिकार बनते हैं
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कुत्तों के हमलों में सबसे ज्यादा शिकार 5 से 9 साल के बच्चे होते हैं, क्योंकि वे अचानक हरकत करते हैं और कुत्तों को उकसा सकते हैं.
कुत्तों के हमले से बचने के लिए सुझाव:
दौड़ें या भागे नहीं अगर कोई कुत्ता आपकी ओर आ रहा है, तो दौड़ने से उसका शिकार करने वाला स्वभाव जाग सकता है. कुत्ते के करीब आने पर भी एक सीमा तक शांत रहें, स्थिर खड़े रहें. आप पायेंगे कि वह खुद ब खुद रास्ता बदल देता है.
अगर कुत्ता आक्रामक तरीके से आपके पास आएः आप पेड़ की तरह स्थिर खड़े रहें. अपनी बाहें न हिलाएं और न ही चीखें. ऐसा करने पर कुत्ता जल्दी रुचि खो देता है. यह भी पढ़ें: Pune Dog Attack: आवारा कुत्तों के हमले से लोग हुए परेशान, पुणे जिले के पार्क इन्फिनिया सोसाइटी के नागरिकों ने लगाई PMC से मदद की गुहार (Watch Video)
हमला हो तो खुद को बचाएं:
अपनी कोहनी या बैग से मुंह और गले को ढकें. ज़मीन पर गिर जाएं तो खुद को गर्भ स्थिति (fetal position) में लपेट लें. अपने चेहरे, गर्दन और छाती की रक्षा करें, अपनी बाहों, बैग या कपड़ों को ढाल की तरह इस्तेमाल करें. शोर न मचाएं, क्योंकि इससे कुत्ता और उत्तेजित हो सकता है.
कुत्ते से बातचीत का तरीका: अगर पालतू कुत्ते से मिल रहे हैं, तो पहले उसके मालिक से अनुमति लें और धीरे-धीरे हाथ आगे बढ़ाएं, वह आपके हाथ को सूंघकर आपकी गंध पहचान लेगा
कुत्ते की आंखों में आंख डालकर ना देखेः आपकी यह हरकत उन्हें चुनौती की तरह लगता है, जो उनके हमलावर व्यवहार को ट्रिगर कर सकता है.
डर के संकेत: सिकुड़ना, पूँछ सिकोड़ना, होंठ चाटना, आँखों से संपर्क से बचना.
कुत्ते के काटने पर क्या करें
जख्म को साफ पानी से जल्दी से जल्दी साफ करें. घाव को 10 से 15 मिनट तक एंटीसेप्टिक सोप व साफ पानी से धोएं. उस पर एंटीसेप्टिक लगाएं. अब तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.













QuickLY