चाणक्य नीति में लिखित सूत्र सैकड़ों साल बाद आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं. उन्होंने अपनी नीति शास्त्र में जीवन के विभिन्न पहलुओं जैसे राजनीति, समाज, महिला चरित्र, व्यक्तित्व निर्माण, और नीति शास्त्र की तमाम बातें बताई गई हैं. चाणक्य नीति इंसान को जीवन में सफलता, सम्मान और समृद्धि पाने के लिए मार्गदर्शक की भांति काम करती हैं, साथ ही एक अच्छे समालोचक की भी भूमिका निभाती है. इसे अच्छी तरह से समझने वाला या ग्राह्य करने वाला इंसान अपने जीवन को बेहतर बनाने में सक्षम होता है. इसके अलावा, चाणक्य नीति में कुछ ऐसी भी बातें लिखी हैं, उनकी इस नीति शास्त्र में तीन ऐसे शस्त्रों का वर्णन किया गया है, जिसके सहारे वह अपने शक्तिशाली दुश्मनों को भी परास्त कर सकता है. यहां हम ऐसे ही तीन शस्त्रों की बात करेंगे.
हमेशा खुश रहें
जीवन को खुशहाल और सेहतमंद रखने के लिए खुद में खुश रहना बेहतर होता है. चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति खुश रहकर अपने दुश्मन को बिना शस्त्र उठाए पराजित कर सकता है, क्योंकि आपका जो भी दुश्मन होगा, उसे आपकी खुशी बर्दाश्त नहीं होगी. ऐसे में आपका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा, जो दुश्मन को निरंतर हताश और परेशान करेगा, इस हताशा में दुश्मन परेशान होकर कोई न कोई गलती जरूर करेगा. जिसकी वजह से वह खुद जाल में फंस जाएगा. यह भी पढ़ें : Sawan Special: महादेव का अद्भुत संसार, जहां शिवलिंग का समुद्र करता है जलाभिषेक, एक ऐसा भी मंदिर जहां बिना सागर की इजाजत के नहीं कर सकते दर्शन
क्रोध पर कंट्रोल
इंसान जब क्रोधित होता है, तो सबसे ज्यादा वह अपना ही नुकसान करता है, क्योंकि क्रोध में उसका मानसिक संतुलन नियंत्रण में नहीं रहता, लिहाजा सक्षम होते हुए भी वह अपना काम बिगाड़ लेता है. चाणक्य नीति में उल्लेखित है कि इंसान को क्रोध करने से बचना चाहिए, जो भी क्रोध पर नियंत्रण करना सीख लेता है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता, कहने का आशय यह है कि अगर दुश्मन को पराजित करना है तो सबसे पहले उसे अपने क्रोध को नियंत्रित करने की कला जाननी चाहिए.
खामोश रहना सीखें
जरूरी नहीं कि आप हर सवाल का जवाब दें ही. जब तक जरूरी नहीं हो आप खामोश रहें. आपके द्वारा हर सवाल का जवाब देना आपके लिए घातक साबित हो सकता है. अकसर दुश्मन सामने वाले को फंसाने के लिए उससे आधारहीन या ओछी बातें करता है, अगर आप खामोश रहकर उसके इस जाल में फंसने से खुद को बचा लेते है, तो आप विजेता बन सकते हैं.













QuickLY