पाकिस्तान ने हिंदू धर्म स्थल ‘पंज तीरथ’ को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया
पश्चिमी पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सरकार ने पेशावर में स्थत प्राचीन हिंदू धार्मिक जगह पंज तीरथ को राष्ट्रीय विरासत घोषित कर दिया है. पंज तीरथ को वहां मौज़ूद पानी के पांच तालाबों की वजह से प्रसिद्धि मिली. यहां पांच तालाबों के अलावा, एक मंदिर और खजूर के पेड़ों वाला एक बगीचा भी है.