मुंबई: एयर इंडिया (Air India) कुंभ मेला के लिए विभिन्न शहरों और इलाहाबाद के बीच विशेष उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. प्रयाग (Prayag) में कुंभ (Kumbh) मेला 15 जनवरी से शुरू होगा और 31 मार्च तक चलेगा. हाल में इलाहाबाद (Allahabad) का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया है. एयर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि विशेष उड़ानें 13 जनवरी से 30 मार्च के बीच संचालित होंगी.
इनके जरिये इलाहाबाद को दिल्ली (Delhi), अहमदाबाद (Ahmedabad) और कोलकाता (Kolkata) के साथ जोड़ा जाएगा. दिल्ली-इलाहाबाद उड़ान (एआई 403) का संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: कुंभ 2019 : भव्य मेले में जाने के लिए जानें सस्ते पैकेज की लिस्ट, पढ़ें पूरी डिटेल
इलाहाबाद-अहमदाबाद उड़ान का संचालन बुधवार और शनिवार को होगा जबकि इलाहाबाद-कोलकाता उड़ान का संचालन शुक्रवार और रविवार को होगा.