Ind vs Aus: भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई चढ़ाई के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और तेज गेंदबाजों के बीच हुई तीखी बहस
ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty Images)

Ind vs Aus 4th Test: आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने खुलासा किया है कि कप्तान टिम पेन और उनके तेज गेंदबाजों के बीच भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम की रणनीति को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी और दिन का खेल समाप्त होने के बाद इसको लेकर बहस भी हुई. आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिन्स गुरुवार को जूझते हुए नजर आये. भारत ने पहले दिन चार विकेट पर 303 रन बनाये तथा सेकर ने खुलासा किया कि पेन और तेज गेंदबाज रणनीति के मामले में एकमत नहीं थे.

सेकर ने ‘एबीसी ग्रैंडस्टैंड’ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि गेंदबाज कुछ और चाहते थे तथा टिम कुछ और. बाहर से देखने पर लग रहा था कि वहां कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई थी.’’

सेकर ने कहा कि दिन का खेल समाप्त होने के बाद उनकी और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की टीम के साथ तीखी बहस हुई थी.

उन्होंने कहा, ‘‘कल रात हमारी दिन के खेल को लेकर बहस हुई क्योंकि हमारे लिये यह वास्तव में निराशा से भरा दिन था. यह बहस थोड़ी तीखी थी. मैं खुश नहीं था और जस्टिन लैंगर भी. गेंदबाज इसे जानते थे.’’ आफ स्पिनर नाथन लियोन भी आस्ट्रेलियाई रणनीति से खुश नहीं थे.