Tim Paine Announced Retirement: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास
Credit : PTI

नई दिल्ली, 17 मार्च: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने 18 वर्ष के घरेलू करियर के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा कर दी है. टिम पेन ने क्वींसलैंड के खिलाफ तस्मानिया के मार्श शेफील्ड शील्ड (Marsh Sheffield Shield) मैच की समाप्ति के बाद यह घोषणा की. पेन ने 2018 से 2021 तक ऑस्ट्रेलिया की 23 टेस्टों में कप्तानी की. उन्होंने कुल 35 टेस्ट खेले. वह ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान बने जब स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका के 2018 दौरे के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने ऋषभ पंत से मिलने के बाद कहा, चैंपियन फिर से चमकेगा

हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था जब यह पता चला था कि उन्होंने 2017 में क्रिकेट तस्मानिया की कर्मचारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे.  पेन ने 2005 में पदार्पण करने के बाद से 18 वर्षों तक तस्मानिया का प्रतिनिधित्व किया और 153 प्रथम श्रेणी मैच खेले. उनके आखिरी मुकाबले में तस्मानिया और क्वींसलैंड के कप्तान होबार्ट में चौथे दिन चायकाल पर मैच समाप्त करने को तैयार हो गए.

38 वर्षीय पेन ने अपने करियर का समापन 154 प्रथम श्रेणी मैचों के साथ किया जिसमें 35 टेस्ट और तस्मानिया के लिए 95 शेफील्ड शील्ड मैच शामिल थे. पेन ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्डस में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में 32.63 के औसत से 1534 रन बनाये और विकेट के पीछे 157 शिकार किये. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 वनडे भी खेले.