नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) ने आयकर (Income) रिटर्न नहीं भरने वाले एक व्यक्ति से 50,000 रुपये मांगने के आरोप में एक आयकर अधिकारी और दो अन्यों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एजेंसी ने कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए हाल ही में आयकर विभाग, फतेहबाद (Fatehabad) के आयकर अधिकारी सी बी नारंग (C.B Narang), चार्टर्ड अकाउंटेंट सुशील सिंगला (Sushil Singla) और बिचौलिये महेंद्र कुमार (Mahendra Kumar) को हिरासत में लिया.
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा आरोप है कि आयकर विभाग, फतेहबाद के आयकर अधिकारी ने शिकायतकर्ता से वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान उसके एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) खाते में जमा कराए धन के लिए आयकर रिटर्न ना भरने के मामले में 75,000 रुपये की रिश्वत मांगी.
यह भी पढ़ें: सीबीआई रिश्वतखोरी मामला: कथित बिचौलिए मनोज प्रसाद को दिल्ली HC ने जमानत देने से किया इनकार
इस शिकायत पर आयकर अधिकारी और एक सीए (निजी व्यक्ति) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट के जरिए पैसे दिए जाने थे. प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.