दिल्ली एयरपोर्ट पर 95 लाख रुपये की सोना तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार, एयर इंडिया का एक कर्मचारी भी शामिल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर 95 लाख रुपये मूल्य के सोने की देश में तस्करी करने की कोशिश के आरोप में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयर इंडिया एसएटीएस (Air India SATS) के एक कर्मचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को बताया गया कि एक यात्री को मंगलवार को बैंकॉक (Bangkok) से यहां आने के बाद रोका गया.

उसकी अगले दिन अहमदाबाद (Ahmedabad) जाने की योजना थी. सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, यात्री के सामान की जांच करने के बाद पाया गया कि उसके चेक-इन सामान का वजन आठ किलोग्राम था जबकि बैग के टैग पर यह 11 किलोग्राम लिखा था.

यह भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था शख्स, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार

बयान के अनुसार विस्तृत जांच में पता चला कि एयर इंडिया एसएटीएस के एक कर्मचारी ने यात्री के बैग से एक-एक किलोग्राम की तीन सोने की छड़ें निकाल ली थी.