VIDEO: घने कोहरे के कारण मथुरा के गोवर्धन मार्ग पर भीषण सड़क हादसा! 5 घायल, 3 की हालत गंभीर, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@newsbpbharat)

मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा के गोवर्धन रोड के आडिंग गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. जिसमें घने कोहरे के कारण टेम्पो और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. बताया जा रहा है की ये हादसा मथुरा के गोवर्धन मार्ग के बाईपास पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह एसयूवी कार सवार के लोग आगरा से गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही कार अडींग के पास पहुंची तो घना कोहरा होने की वजह से एक टेम्पो से जा टकराई. ये भी पढ़े:Mathura Accident Video: मथुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा! डीसीएम ट्रक और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर, 3 लोगों की मौत, मची चीख पुकार

मथुरा में एक्सीडेंट 

कार और टेम्पो हुआ चकनाचूर

इस भीषण सड़क हादसे में कार सामने से चकनाचूर हो गई है तो वही टेम्पो भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. इस एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया.

एक्सीडेंट के बाद लोगों में मची चीख पुकार

बताया जा रहा है की एक्सीडेंट के बाद वाहनों में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई. इसके बाद इनकी आवाज सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े और पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. बताया जा रहा है की टेम्पो में कई यात्री फंसे हुए थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @newsbpbharat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.