नोएडा, 23 दिसंबर : बिजली निर्माता कंपनी एनटीपीसी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से उसके अधिकार क्षेत्र में निकलने वाले प्लास्टिक कचरे को खरीदने का करार किया है. एनटीपीसी प्राधिकरण से प्रतिदिन 20 टन प्लास्टिक कचरा खरीदेगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी के बीच यह करार बृहस्पतिवार को हुआ.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य अधिकारी सलील यादव ने बताया, ‘‘ग्रेटर नोएडा का रेमिडिएशन प्लांट लखनावली में बना हुआ है. जहां कचरे का बंटवारा किया जाता है और उसमें शामिल करीब 50 फीसदी घरेलू (सड़ने-गलने वाले) से खाद बनाया जाता है. 25 फीसदी कचरे प्रोसेस कर मिट्टी में बदला जाता है, जिसका इस्तेमाल सड़क या गड्ढों की भराई में किया जाता है.’’
उन्होंने बताया कि शेष 25 फीसदी कूड़ा प्लास्टिक वेस्ट होता है. यह भी पढ़ें : डीडीए ने 18 हजार फ्लैट्स की विशेष आवास योजना को किया लांच, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी का अनुसंधान एवं विकास केन्द्र प्रतिदिन करीब 20 टन प्लास्टिक कचरा प्राधिकरण से खरीदेगा.
उन्होंने बताया कि एनटीपीसी की योजना प्लास्टिक कचरे से ईंधन बनाने की है, जिससे बिजली का उत्पादन किया जाएगा.
एनटीपीसी से शास्वतम ने बताया कि एनटीपीसी इस प्लास्टिक कचरे से रोजाना करीब 400 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा.