World Environment Day Theme 2025 End Plastic Pollution: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. ये दिन हमें हमारी धरती को बचाने और पर्यावरण की रक्षा करने की याद दिलाता है. साल 2025 में इस दिन का थीम है "प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना" (#BeatPlasticPollution). इस बार दक्षिण कोरिया इस वैश्विक आयोजन की मेजबानी करेगा, और खास तौर पर जेजू प्रांत में मुख्य कार्यक्रम होंगे. आइए, आसान भाषा में समझते हैं कि ये थीम क्यों खास है और हम इसमें कैसे योगदान दे सकते हैं.
प्लास्टिक प्रदूषण: एक बड़ी समस्या (Beat Plastic Pollution 2025)
प्लास्टिक हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, लेकिन ये हमारी धरती के लिए बहुत बड़ा खतरा है. हर साल दुनिया में 43 करोड़ टन से ज्यादा प्लास्टिक बनता है, जिसमें से दो-तिहाई सिर्फ एक बार इस्तेमाल होकर कचरा बन जाता है. ये कचरा नदियों, समुद्रों, और हमारी मिट्टी में जमा हो रहा है. माइक्रोप्लास्टिक (छोटे-छोटे प्लास्टिक के कण) तो हमारे खाने, पानी, और यहाँ तक कि हमारे शरीर में भी पहुंच रहे हैं. हर साल करीब 1.1 करोड़ टन प्लास्टिक समुद्रों में बह जाता है, जो मछलियों और दूसरे समुद्री जीवों के लिए जानलेवा है. साथ ही, ये जलवायु परिवर्तन और जैव-विविधता के नुकसान को भी बढ़ावा देता है.
2025 का थीम क्यों जरूरी है?
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 का थीम "प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना" इसलिए चुना गया क्योंकि ये एक ऐसी समस्या है, जिसका हल हमारे हाथ में है. प्लास्टिक को कम करना, रीयूज करना, रिसाइकिल करना, और इसके इस्तेमाल को फिर से सोचना (reduce, reuse, recycle, rethink) हमारे लिए जरूरी है. इस थीम के जरिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) दुनिया भर के लोगों, सरकारों, और कंपनियों को एक साथ आने और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए प्रेरित कर रहा है. इस साल ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि अगस्त 2025 में जिनेवा में एक वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण संधि पर बातचीत का दूसरा हिस्सा होगा, जो 2022 में शुरू हुई थी.
दक्षिण कोरिया की मेजबानी
दक्षिण कोरिया दूसरी बार विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले 1997 में उसने "पृथ्वी पर जीवन के लिए" थीम के साथ इसे होस्ट किया था. कोरिया ने पिछले कुछ दशकों में पर्यावरण संरक्षण में शानदार काम किया है. खासकर जेजू प्रांत, जो इस बार का मुख्य केंद्र है, ने 2040 तक प्लास्टिक मुक्त होने का लक्ष्य रखा है. वहाँ कचरे को स्रोत पर ही अलग करने और रिसाइकिलिंग को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए गए हैं. कोरिया का ये प्रयास बाकी देशों के लिए एक मिसाल है.
हम क्या कर सकते हैं?
प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए हम सब अपने स्तर पर छोटे-छोटे कदम उठा सकते हैं. यहाँ कुछ आसान तरीके हैं:
- प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करें: सिंगल-यूज प्लास्टिक जैसे डिस्पोजेबल कप, स्ट्रॉ, और प्लास्टिक बैग की जगह रीयूजेबल चीजें जैसे स्टील की बोतल या कपड़े का थैला इस्तेमाल करें.
- रिसाइकिलिंग में मदद करें: कचरे को अलग करें और रिसाइकिल करने योग्य चीजों को सही जगह डालें.
- साफ-सफाई अभियान में शामिल हों: अपने आसपास के पार्क, नदी, या समुद्र तट की सफाई में हिस्सा लें.
- जागरूकता फैलाएं: सोशल मीडिया पर #BeatPlasticPollution के साथ अपने प्रयासों को शेयर करें और दूसरों को प्रेरित करें.
- इवेंट में हिस्सा लें: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर होने वाले स्थानीय आयोजनों में शामिल हों या खुद कोई इवेंट ऑर्गनाइज करें.
एक कदम, बड़ा बदलाव
विश्व पर्यावरण दिवस 2025 हमें याद दिलाता है कि हमारी छोटी-छोटी कोशिशें भी बड़ा बदलाव ला सकती हैं. प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना सिर्फ सरकारों या कंपनियों का काम नहीं है, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है. तो आइए, इस 5 जून को संकल्प लें कि हम अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हर दिन कुछ न कुछ करेंगे. हमारी धरती एक ही है, और इसे बचाना हम सबका फर्ज है.













QuickLY