World Environment Day 2025: ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल का हिस्सा बनीं कंगना रनौत, खास लोगों का जताया आभार

मुंबई, 5 जून : अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा की सांसद कंगना रनौत विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल का हिस्सा बनीं. इस मौके पर उन्होंने अपने दिल्ली स्थित आवास पर पौधा लगाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के साथ पौधरोपण अभियान को शुरू किया. मैंने अपने दिल्ली स्थित घर पर पौधा लगाया.”

कंगना ने आगे बताया, “इस पर्यावरण दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मिट्टी और नदियों को बचाने के साथ-साथ पृथ्वी और महासागरों को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.” कंगना रनौत के साथ अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और प्रशंसकों से पृथ्वी को हरा-भरा करने की अपील की. वहीं, अभिनेता रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के निकट 500 से अधिक पेड़ लगाए. यह भी पढ़ें : Thane Road Accident: ठाणे में सड़क हादसे के बाद सरकारी डॉक्टर से दुर्व्यवहार करने को लेकर पूर्व पार्षद पर मामला दर्ज

रणदीप ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, इससे कहीं ज्यादा है और हमें इसके महत्व को समझना होगा. यह दिन हमें प्रकृति को पहुंचाए नुकसान की भरपाई के लिए भी प्रेरित करता है. अभिनेता ने कहा कि पेड़ लगाना एक छोटा सा काम लग सकता है, लेकिन यह बहुत शक्तिशाली है. रणदीप ने सभी से न केवल इस दिन को मनाने का आग्रह किया, बल्कि हर दिन अपने स्तर पर इसके संदेश को अपनाने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, "प्रकृति को हमारी जरूरत नहीं है - हमें प्रकृति की जरूरत है." कान्हा राष्ट्रीय उद्यान अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है, यह उद्यान बंगाल बाघों, भारतीय तेंदुओं, भालू, हिरणऔर काले हिरण का घर है.