Manish Gupta Controversy: फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता पर चाकू से अपने वाहन चालक को घायल करने का मामला दर्ज
Manish Gupta (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 6 जून : फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता पर अपने वाहन चालक को रसोई के चाकू से घायल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि चालक के वेतन को लेकर हुए विवाद के बाद मनीष ने उसे चाकू से घायल कर दिया था. वर्सोवा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात सागर संजोग बिल्डिंग स्थित गुप्ता के आवास में हुई. यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 10 जून को शिखर सम्मेलन आयोजित करेगी

अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने कथित तौर पर अपने तीन साल पुराने चालक रजीबुल इस्लाम लश्कर (32) को घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि गुप्ता पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.