देश की खबरें | हिमाचल में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने से जुड़े कार्यक्रम पर औपचारिक सूचना नहीं: विक्रमादित्य

शिमला, 21 नवंबर हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें राज्य में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा था कि यह कार्यक्रम 11 दिसंबर को बिलासपुर के कहलुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा और इसमें 25 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।

शिमला में संवाददाताओं से मुखातिब सिंह ने कहा, “मुझे मीडिया से पता चला है कि एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन मेरे पास इस संबंध में अभी कोई औपचारिक सूचना नहीं आई है। हम कार्यक्रम में निश्चित रूप से शामिल होंगे और कांग्रेस सरकार की दो साल की उपलब्धियों को रेखांकित करेंगे।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि उनके (नड्डा) कद के नेता को बेबुनियाद आरोप नहीं लगाने चाहिए।

नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को “भ्रष्टाचार, घोटालों और कुप्रबंधन का प्रतीक” करार दिया था।

राज्य के लोक निर्माण मंत्री सिंह ने कहा, “मैं भाजपा अध्यक्ष से कहना चाहूंगा कि वह ऐसा एक भी मामला बताएं, जिसमें मुख्यमंत्री या किसी कैबिनेट मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)