विदेश की खबरें | इजराइली कैबिनेट ने हमास के साथ अस्थायी युद्धविराम को मंजूरी दी, फलस्तीनी बंदी भी रिहा किए जाएंगे
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि समझौते में चार दिवसीय युद्ध विराम का आह्वान किया गया है। इस दौरान इजराइल गाजा में हमले रोक देगा, जबकि हमास बंधक बनाए गए इजराइल के लगभग 240 लोगों में से कम से कम 50 बंधकों को रिहा कर देगा। सबसे पहले बंधक महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “इजराइल सरकार सभी बंधकों को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज रात, सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले चरण की रूपरेखा को मंजूरी दे दी।’’

हमास के साथ मध्यस्थता करने वाले कतर की ओर से बुधवार को सुबह जारी एक बयान में कहा गया कि समझौते में “इजराइल की जेलों में बंद कई फलस्तीनी महिलाओं और बच्चों की रिहाई भी शामिल है। समझौता लागू करने के बाद के चरणों में रिहा किए जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।”

बयान के अनुसार, इजराइल की ओर से गाजा में अतिरिक्त मानवीय सहायता की अनुमति दी जाएगी।

हालांकि, इजराइल की ओर जारी बयान में इनमें से किसी बात का जिक्र नहीं किया गया है।

कतर के विदेश मंत्रालय के बयान में मिस्र, अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से ‘‘मानवीय विराम’’ के लिए समझौता तैयार करने वाली बातचीत का जिक्र करते हुए कहा गया है कि युद्ध विराम की शुरुआत का समय अगले दिन घोषित किया जाएगा।

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि सभी पक्षों द्वारा समझौते को मंजूरी मिलने के लगभग 24 घंटे बाद बंधकों की रिहाई शुरू हो जाएगी।

बुधवार सुबह कैबिनेट में मतदान से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध विराम समाप्त होने के बाद इजराइल हमास पर हमले फिर से शुरू करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम युद्ध कर रहे हैं और युद्ध जारी रखेंगे। अपना लक्ष्य हासिल करने तक हम रुकेंगे नहीं।’’

एक सरकारी बयान में कहा गया कि हमास द्वारा रिहा किए गए हर अतिरिक्त 10 बंधकों के लिए संघर्ष विराम को एक अतिरिक्त दिन बढ़ाया जाएगा।

इजराइल ने कहा है कि जब तक वह हमास के सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट नहीं कर देता और सभी बंधकों रिहा नहीं करा लेता तब तक वह युद्ध जारी रखेगा।

नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम के दौरान खुफिया प्रयास जारी रहेंगे जिससे सेना को अगले चरण की लड़ाई के लिए तैयार होने का अवसर मिलेगा।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के हवाई और जमीनी हमलों में 11,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं और 2,700 से अधिक लोग लापता हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)