Karnataka Lok Sabha Update: कर्नाटक में कांग्रेस अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए दिख रही, 10 सीटों पर आगे
Photo- Facebook

Karnataka Lok Sabha Update: कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस 28 लोकसभा सीटों पर शुरुआती चरणों की मतगणना के बाद अपनी सीटों की संख्या में सुधार करते हुए दिख रही है जबकि भाजपा के प्रदर्शन में गिरावट नजर आ रही है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में 16 सीटों जबकि कांग्रेस 10 और जनता दल (सेक्युलर) दो सीटों पर आगे है. कांग्रेस ने राज्य में 2019 के आम चुनाव में कुल 28 सीटों में से महज एक सीट पर जीत हासिल की थी. भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में 25 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके समर्थन वाला एक निर्दलीय उम्मीदवार भी जीता था. पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाली जद(एस) एक निर्वाचन क्षेत्र में विजयी रही थी. उस समय कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन की सरकार थी और उन्होंने मिलकर चुनाव लड़ा था. क्षेत्रीय दल पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गया और भाजपा के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। जद (एस) तीन सीट मांड्या, हसन और कोलार पर चुनाव लड़ रही है.

कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना मंगलवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों में आगे होने के बाद अब हसन लोकसभा सीट पर 17,108 मतों से पीछे हैं। जद(एस) उन्हें पहले ही निलंबित कर चुकी है. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के श्रेयस पटेल इस सीट से आगे हैं. निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 33 वर्षीय रेवन्ना को अब तक 4,29,980 वोट मिले हैं जबकि पटेल को 4,47,088 मत मिले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्णन डोड्डामणि पहले पीछे रहने के बाद अब गुलबर्गा सीट पर आगे हैं. अभी तक के रुझानों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई और सांसद डी के सुरेश प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ व पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सी एन मंजूनाथ (भाजपा) से बेंगलुरु ग्रामीण सीट पर पीछे हैं.

तीन पूर्व मुख्यमंत्री - जद(एस) के एच डी कुमारस्वामी, भाजपा के बसवराज बोम्मई और जगदीश शेट्टार क्रमश: मांड्या, हावेरी और बेलगाम सीटों पर आगे हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और शोभा करांदलाजे (भाजपा) क्रमश: धारवाड़ और बेंगलुरु उत्तर सीट पर आगे हैं जबकि एक अन्य केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा बीदर सीट पर पीछे हैं. पूर्ववर्ती मैसूर शाही परिवार के वंशज व भाजपा के यदुवीर कृष्णदत्ता चामराज वाडियार मैसूर सीट पर, पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र शिमोगा में और भाजपा की युवा इकाई के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण सीट पर आगे हैं. शिमोगा में भाजपा के निष्काासित नेता के एस ईश्वरप्पा और फिल्म कलाकार शिवराजकुमार की पत्नी व कांग्रेस प्रत्याशी गीता शिवराजकुमार पीछे हैं.  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (भाजपा) और विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पूजारी (भाजपा) ने क्रमश: उत्तर कन्नड़ और उडुपी-चिकमगलुर सीटों पर बढ़त बना ली है.  दक्षिण भारत में भाजपा के लिए कर्नाटक सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि पूर्व में यहां भाजपा सत्ता में रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)