देश की खबरें | जीवन रक्षा पदक पाने वाले 49 लोगों में सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान के 12 ‘रैट माइनर’ शामिल

नयी दिल्ली, 25 जनवरी उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में 2023 में फंसे निर्माण श्रमिकों को बचाने वाले ‘रैट माइनर’ उन 49 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जीवन रक्षा पदक से सम्मानित करने को मंजूरी दी है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ये पदक किसी व्यक्ति की जान बचाने में सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किये गए हैं।

सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक 17 व्यक्तियों को प्रदान किया गया है, जिनमें 12 ‘रैट माइनर’ की टीम और पांच अन्य को मरणोपरांत शामिल किया गया है।

बयान में कहा गया है कि बिहार के पिंटू कुमार सहनी, केरल के मनेश के. एम., सिक्किम के डी. शेरिंग लेप्चा और पेमा तेनजिंग लाचुंगपा तथा रक्षा मंत्रालय के ‘गनर’ अनीस कुमार गुप्ता को मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान करने के लिए नामित किया गया है।

‘रैट माइनर’ की 12 सदस्यीय टीम - वकील हसन, मुन्ना कुरैशी, अंकुर कुमार, मोनू कुमार, देवेंद्र, मोहम्मद राशिद, फिरोज कुरैशी, जतिन कश्यप, सौरभ कश्यप, मोहम्मद इरशाद, नसरुद्दीन और नसीम को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक प्रदान किया गया है।

यह सम्मान तीन श्रेणियों में दिया जाता है - सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक।

बयान में कहा गया है, ‘‘सम्मान के अंतर्गत एक पदक, केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र और एकमुश्त मौद्रिक भत्ता शामिल है। यह सम्मान संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों/संगठनों/राज्य सरकारों द्वारा प्रदान किया जाता है।’’

उत्तम जीवन रक्षा पदक नौ लोगों को प्रदान किया गया है, जिनमें एक को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है, जबकि 23 अन्य को जीवन रक्षा पदक प्रदान किया गया है।

उत्तम जीवन रक्षा पदक पाने वालों में रितिक चौहान, शशिकांत रामकृष्ण, एनके शंकर सिंह खरायत, हवलदार लेकी पासंग, राकेश सिंह राणा, मनमोहन सिंह, प्रदीप कुमार और सचिन कुमार शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय के राजेश रंजन कुजूर को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है।

जीवन रक्षा पदक नेली श्रीनिवास राव, विकास यादव, मनीषाबेन अमरशीभाई मलकिया, कुमारी दीया फातिमा, मुहम्मद हाशिर एन. के., किशोर कुमार अर्नी, दादाराव गोविंदराव पवार और ज्ञानेश्वर मुकुंदराव भेदोडकर को प्रदान किया गया है।

के. शिमरिंगम शिमरे, इलाम्बोक दखार, किसेन वान्नियांग, लालटलानज़ोवा, वाई पोंगबा, रंजना भंडारी, सी अनबरसन, बंदाकिंदी श्रवण कुमार, आकाश प्रधान, काली किंकर मन्ना, नायक अजित आर नायर, धनबीर सिंह नेगी, धनेश चंद यादव, सार्जेंट राम कुमार जायसवाल और पल्लबी बिस्वास को भी इस पदक से सम्मानित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)