VIDEO: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद! 6 घरों पर दुश्मनी के चलते फेंके बम, दरवाजा खोलने पर की फायरिंग, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की घटना से लोगों में डर का माहौल
Credit-(X,@firstbiharnews)

मुजफ्फरपुर, बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने जमकर बमबाजी की. 12 लोगों ने मिलकर करीब 6 घरों पर सुतली बम फेंके, इस दौरान एक घर के मालिक ने दरवाजा खोला तो बम फेंकने वालों ने उनपर फायरिंग कर दी, हालांकि बुजुर्ग को बुलेट नहीं लगी,वे बाल-बाल बच गए. घटना मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशनपुर माधो गांव की है. जहांपर आरोपियों ने जमकर आतंक मचाया. इस घटना के बाद गांव के लोग काफी डरे हुए है.

इस घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @firstbiharnews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Tree Fell on Female Teacher: स्कूल जा रहे प्रिंसिपल और महिला टीचर पर गिरा पेड़, शिक्षिका की हुई मौत, बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना (Watch Video )

रंजिश के चलते लोगों के घरों पर फेंके बम 

क्या है पूरा मामला ?

पूरी घटना मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशुनपुर माधो गांव की हैं, जहां के रहने वाले मो सगीर के घर पर उसके कुछ पुराने दुश्मनो ने देर रात अंधाधुंध बमबाजी की हैं वही कई राउंड फायरिंग भी की हैं . बताया जा रहा हैं कि मो सगीर का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा हैं, जिसको लेकर केस चल रहा हैं, इसी केस क़ो लेकर दूसरे पक्ष ने ये हमला किया हैं. वहीं पीड़ित परिवार के लोग बता रहे हैं कि उनके गांव के ही कुछ बदमाश द्वारा उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी भी जा रही हैं. पुरानी दुश्मनी में जानलेवा हमला किया गया हैं.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ अनिमेश चंद्र ज्ञानी और मनियारी थाना की पुलीस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत  इकठ्ठा करवाएं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है.