
मुजफ्फरपुर, बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. स्कूल जा रहे प्रिंसिपल और शिक्षिका के ऊपर अचानक पेड़ की डाल टूट कर गिर गई . जिस कारण महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. वही इस हादसे में प्रिंसिपल बुरी तरह से घायल हुए है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो देखने में काफी भयावह है.यह मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @EktaChaubey10 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते है कि एक पेड़ की बड़ी सी डाल ट्रक जाने के कारण सड़क पर गिर जाती है और उसकी चपेट में इनकी बाइक आ जाती है, जिसके कारण बाइक के साथ ये दोनों सड़क के किनारें गिर जाते है. थोड़ी ही देर में मौके पर काफी लोग पहुंच जाते है और इन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाते है.ये भी पढ़े:Madhya Pradesh: धार में व्यस्त सड़क पर गुलमोहर का पेड़ गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत, खौफनाक वीडियो आया सामने
पेड़ गिरने से महिला शिक्षक की मौत
Tragic footage of the accident of a teachers of Middle School Talimpur, Meenapur, #Muzaffarpur, due to a tree branch falling on them while they were going to #school, has come to light. #Bihar #UttarPradesh #accident #viral #viralvideo #CCTV pic.twitter.com/VLnKTeRiFR
— Ekta Chaubey (@EktaChaubey10) January 27, 2025
उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी मृत महिला टीचर
मृत टीचर की पहचान विशाखा के रूप में की गई है. जो उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं. वे अपने स्कूल के प्रिंसिपल फूलबाबू राय के साथ स्कूल जा रही थी. दोनो मीनापुर प्रखंड के तालीमपुर मध्य विद्यालय में पोस्टेड थे. स्कूल जाने के दौरान जैसे ही दोनों बाइक से गंगा सागर पुल के समीप देवी स्थान के पास पहुंचे, की अचानक पेड़ की डाल टूट कर इनके ऊपर गिर गई. जिसके कारण एक की मौत तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दो साल पहले हुई थी पोस्टिंग
बताया जाता है कि दो साल पहले ही विशाखा की तालीमपुर मिडिल स्कूल में पोस्टिंग हुई थी. बताया जा रहा है कि घायल टीचर फूलबाबू राय ने फोन कर पूरी जानकारी मीनापुर थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में एडमिट कराया. इस घटना में बताया जा रहा है कि फुलबाबु राय की हेलमेट के कारण जान बच गई.