नई दिल्ली: पाकिस्तान भले ही भारत और पीएम मोदी की आलोचना करता आया है पर वास्तव में पकिस्तान और पाक प्राधानमंत्री दोनों ही भारत की नीतियों और योजनाओं को सफल मानते हैं. यही कारण है कि पाक प्रधानमंत्री आए दिन किसी न किसी चीज पर पीएम मोदी को कॉपी करते नजर आते हैं. भारत के स्वच्छ भारत की तर्ज पर अब पाकिस्तान में 13 अक्टूबर से 'क्लीन एंड ग्रीन' पाकिस्तान लॉन्च किया गया. ये कैंपेन पांच साल के लिए होगा. भारत में पीएम मोदी ने साढ़े चार साल पहले 2 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी.
इतना ही नहीं बल्कि इस मौके पर इमरान खान पीएम मोदी की तरह खुद सफाई करते हुए भी नजर आए. इमरान खान भारत के सुलभ शौचालय की तर्ज पर पाकिस्तान में भी पब्लिक टॉयलेट का निर्माण करवाएंगे. स्काउट वॉलिंटियर के माध्यम से इस कैंपेन को बढ़ावा दिया जाएगा. इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इमरान खान ने कहा, ये कैंपेन पूरे पाकिस्तान में चलेगा. इसमें लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना मुख्य उद्देश्य होगा. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, कहा- भारत में करेंगे ' 10 सर्जिकल स्ट्राइक', कब सुधरेगा पाकिस्तान?
Today I launched our #CleanGreenPakistan campaign - a 4-pronged strategy for next 5 yrs: clean our air, our rivers, our land & make Pak green through tree plantation drive. I want all our nation to be involved, esp youth & children to lead from the front & change ppl's mindsets pic.twitter.com/DzsuQtnk8S
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 13, 2018
यूरोप से भी ज्यादा साफ बनाएंगे पाकिस्तान
प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान में सफाई की स्थिति को सुधारने के लिए आधिकारिक तौर पर अभियान की शुरुआत कर चुके हैं. साथ ही इमरान खान ने कसम भी खाई है कि वह देश को यूरोप से भी ज्यादा साफ बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जरूरी है कि हम अपनी सोच में भी बदलाव लाएं. इमरान ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि पर्यावरण के संरक्षण और धरती के बढ़ते तापमान से निपटने के लिए ये जरूरी है कि पेड़ लगाए जाएं. यह भी पढ़ें- इमरान खान ने ‘कंगाल’ पाकिस्तान की तिजोरी भरने के लिए बनाया नया प्लान
10 अरब पौधे लगाने का लक्ष्य
इमरान खान ने कहा कि "ग्लोबल वार्मिंग के लिहाज से पाकिस्तान सातवां सबसे संवेदनशील देश है और लाहौर उन शहरों में शामिल है जहां प्रदूषण का स्तर बहुत अधिक है." उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अरबों पौधे लगाए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देशभर में 10 अरब पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिससे मौसम में बदलाव होगा.
खान ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत मल-प्रवाह और स्वच्छता प्रणालियों को न सिर्फ शहरों बल्कि बस्तियों और गांवों में भी में सुधारा जाएगा. उन्होंने कहा कि ठोस कचरे के निस्तारण के लिए गांव से लेकर तहसील स्तर तक कूड़ा डालने के स्थानों की पहचान की जाएगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को साफ और हरा-भरा बनाने के लिए छात्रों के प्रयास की जरूरत है.