Sri Lanka Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team Dream11 Team Prediction: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 27 अप्रैल(रविवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. महिला त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ का सभी को बेसब्री से इंतजार था और अब यह रोमांचक टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज़ में श्रीलंका, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा बेहद रोमांचक रहने वाली है. भारत महिला टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी और अनुभवी गेंदबाजी का अच्छा संतुलन है, जो उन्हें इस सीरीज़ में प्रबल दावेदार बनाता है. यह भी पढ़ें: ट्राई नेशन सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका से भिड़ेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: हंसिमा करुणारत्ने, हर्षिता समाराविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा, चमारी अथापथु (कप्तान), कविशा दिलहारी,रश्मिका सेववंडी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी.
IND-W बनाम SL-W महिला ट्राई नेशन सीरीज 2025 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: विकेटकीपर- ऋचा घोष (IND-W) को भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला फैंटसी टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में चुन सकते हैं.
IND-W बनाम SL-W महिला ट्राई नेशन सीरीज 2025 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर्स- चमारी अथापथु (SL-W), दीप्ति शर्मा (IND-W), कविशा दिलहारी (SL-W), अमनजोत कौर (IND-W)को भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला मैच के लिए ड्रीम11 फैंटेसी टीम में ऑलराउंडर्स-के तौर पर जोड़ सकते है.
IND-W बनाम SL-W महिला ट्राई नेशन सीरीज 2025 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: गेंदबाज- इनोका रानावीरा (SL-W) आपकी भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला ड्रीम 11 फैंटसी टीम में गेंदबाज हो सकते हैं.
IND-W बनाम SL-W महिला ट्राई नेशन सीरीज 2025 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन लाइनअप: रिचा घोष (IND-W), हर्षिता समरविक्रमा (SL-W), स्मृति मंधाना (IND-W), हरलीन देओल (IND-W), जेमिमा रोड्रिग्स (IND-W), हरमनप्रीत कौर (IND-W), चमारी अथापथु (SL-W), दीप्ति शर्मा (IND-W), कविशा दिलहारी (SL-W), अमनजोत कौर (IND-W), इनोका रानावीरा (SL-W)
भारतीय महिला बनाम श्रीलंका महिला महिला ट्राई नेशन सीरीज 2025 ड्रीम11 फैंटसी टीम के कप्तान के रूप में हरलीन देओल (IND-W) और उप-कप्तान के रूप में चमारी अथापथु (SL-W) को चुन सकते हैं. इस टीम के साथ अपनी फैंटसी टीम को ड्रीम टीम बना सकते हैं.












QuickLY