Sri Lanka Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वनडे ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला 27 अप्रैल(रविवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. महिला त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ का सभी को बेसब्री से इंतजार था और अब यह रोमांचक टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज़ में श्रीलंका, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा बेहद रोमांचक रहने वाली है. भारत महिला टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी और अनुभवी गेंदबाजी का अच्छा संतुलन है, जो उन्हें इस सीरीज़ में प्रबल दावेदार बनाता है. यह भी पढ़ें: कोलंबो में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या श्रीलंकाई गेंदबाज करेंगे काम तमाम, मैच से पहले जानें आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दूसरी ओर, श्रीलंका महिला टीम की अगुवाई चामारी अटापट्टू कर रही हैं. हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली सीरीज़ हार से उबरने के लिए श्रीलंकाई टीम घरेलू परिस्थितियों और दर्शकों के समर्थन का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी. घरेलू मैदान पर खेलते हुए श्रीलंका की टीम मजबूत वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी.
श्रीलंका महिला बनाम भारतीय महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND-W vs SL-W Head To Head Record In ODI): भारतीय महिला टीम का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हेड टू हेड रिकॉक्ड में पलड़ा काफी भारी दिखा है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम 29 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है तो वहीं श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 2 मैच अब तक जीते हैं. ऐसे में इस रिकॉर्ड को टीम इंडिया आगे भी बरकरार रखना चाहेगी.
भारत में भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला त्रिकोणीय सीरीज 2025 के पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (FanCode) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. दर्शक फैनकोड ऐप या वेबसाइट के जरिए इस मुकाबले को देख सकते हैं. हालांकि, भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीविजन प्रसारण) किसी भी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं रहेगा. यानी दर्शक टीवी पर इस मुकाबले का आनंद नहीं ले सकेंगे. लाइव मैच देखने के लिए केवल फैनकोड का सहारा लेना होगा.
श्रीलंका महिला बनाम भारतीय महिला वनडे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रीतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और काशवी गौतम.
श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: हंसिमा करुणारत्ने, हर्षिता समाराविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा, चमारी अथापथु (कप्तान), कविशा दिलहारी,रश्मिका सेववंडी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी.













QuickLY