इमरान खान ने ‘कंगाल’ पाकिस्तान की तिजोरी भरने के लिए बनाया नया प्लान
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Photo Credit: IANS)

इस्लामाबाद: गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस कदर खस्ताहाल हो चुकी है कि नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान को पैसे जुटाने के रोज नए-नए तरीके ईजाद करने पड़ रहे है. हाल ही में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 8 अरब डॉलर के कर्ज की मांग की. अब इमरान खान ने विदेशों में रहनेवाले पाकिस्तानियों के जरिए पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा भंडार भरने का प्लान बनाया है. इसके लिए तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने शुक्रवार को विशेष पैकेज का ऐलान किया.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान की सरकार विदेश में रहनेवाले पाकिस्तानियों को सही तरीके से देश में पैसे भेजने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इंसेंटिव देगी. इसके लिए शुक्रवार को इमरान खान ने विशेष पैकेज की घोषणा भी कर दी है.

यह भी पढ़े- चीन की मंशा जानकर डरी इमरान सरकार, कहा- हम गरीब हैं, CPEC की इस परियोजना पर करेंगे पुनर्विचार

उच्चस्तरीय बैठक के बाद इमरान खान ने ट्वीट कर बताया कि उनकी सरकार विदेशी नागरिकों द्वारा सामना किए जाने वाले सभी बाधाओं और प्रक्रियात्मक मुद्दों को दूर करेगी. इसके लिए पीटीआई सरकर ने काम करना शुरू कर दिया है.

इमरान खान ने कहा, "सभी बाधाओं को दूर करने के बाद अगर बैंकिंग सिस्टम के जरिए पैसे आते है तो पाकिस्तान में फंड फ्लो 20 बिलियन डॉलर से बढ़कर 30 बिलियन डॉलर हो जाएगा जो की 40 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है."

पाकिस्तान साल 2013 जैसे एक बार फिर कंगाल होने की कगार पर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने चीन और इसके बैंकों से अबतक करीब 5 अरब डॉलर का कर्ज लें चुकी है. उसपर चढ़े कर्ज के लिए प्रतिदिन छह अरब रुपए का ब्याज भरना पड़ रहा है. इस वजह से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी खाली होने के कगार पर पहुंच गया है.

इसी का नतीजा है कि एक दिन में ही पाकिस्तानी रुपया तबाह हो गया. पाकिस्तान का रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले इतना गिर गया कि पूरे देश में हड़कंप मच गया. मंगलवार को पाकिस्तान का रुपया डॉलर के मुकाबले गिर कर 139 तक पहुंच गया. फिर हालत थोड़ी सुधरी, पर 133.64 रुपये प्रति डॉलर की स्थिति से ज्यादा कुछ न हो सका. कंगाल पाकिस्तान ने पैसे जुटाने के लिए ढूंढी नई तरकीब, प्रधानमंत्री आवास की बेच डाली 8 भैंसे