इस्लामाबाद: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस कदर खस्ताहाल हो चुकी है कि नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान को देश चलाने के लिए पैसे जुटाने के नए-नए तरीके ईजाद करने पड़ रहे है. पैसे की कमी से निपटने और फिजूलखर्ची रोकने के लिए इमरान सरकार ने पाकिस्तान में अभियान छेड़ रखा है. इसी के तहत पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार ने प्रधानमंत्री आवास की 8 भैंसों की नीलामी की है. खबरों के मुताबिक गुरुवार को हुई इस नीलमी से 23 लाख रुपये जुटाए गए है.
प्रमुख पाकिस्तानी न्यूज़पेपर ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक, सभी भैंसों को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा सेहत संबंधी दिक्कतों के लिए प्रधानमंत्री आवास में रखा गया था. इसमें 3 भैंसों और 5 भैंस के बच्चे शामिल है. सभी आठ भैंसों को नवाज शरीफ के समर्थकों ने खरीदा है. इस्लामाबाद में हुई नीलामी से कुल 23,02,000 रुपये मिले हैं.
शरीफ के एक समर्थक काल्ब अली ने इनमें से एक भैंस 3,85,000 रुपये में खरीदी. अली ने कहा कि उन्होंने इस भैंस से भावनात्मक जुड़ाव के कारण उसकी नीलामी की कीमत 1,20,000 रुपये से तीन गुना बोली लगाई.
यह भी पढ़े- इमरान खान को पाकिस्तानी नेताओं ने सुनाई खरी-खरी, कहा- पहले पूरा करों अपना ‘होमवर्क’
जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यकर्ता फखर वराइच ने चार भैंस के बच्चे में से दो को क्रमश: 2,15,000 रुपये और 2,70,00 रुपये में खरीदा। एक अन्य आदमी ने तीसरे को 1,82,000 रुपये में खरीदा.
यह भी पढ़े- क्या चीन से पीछा छुड़ाने के लिए सऊदी की शरण में पहुंचे हैं इमरान खान?
गौरतलब है कि फिजूलखर्ची रोकने के अभियान के तहत पाकिस्तान सरकार ने पहले हफ्ते 61 लग्जरी कारें बेचकर करीब 20 करोड़ रुपए जुटाए थे. सरकार की योजना बुलेटप्रूफ कारों समेत 102 कारें और मंत्रिमंडल के इस्तेमाल के चार हेलिकॉप्टर बेचने की है.
पाकिस्तान साल 2013 जैसे एक बार फिर कंगाल होने की कगार पर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने चीन और इसके बैंकों से अबतक करीब 5 अरब डॉलर का कर्ज लें चुकी है. हाल ही में पाकिस्तान सिविल सर्विसेज कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान पर 300 खरब रुपए का कर्ज है और देश को बचाने के लिए जवाबदेही बहुत जरुरी है. और यदि जवाबदेही नहीं होगी तो देश को बचाया नहीं जा सकता है.