All Eyes on Rafah Meaning in Hindi: ऑल आइज ऑन रफाह यह वाक्य सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया स्क्रोल करते समय आपने भी इसे देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर यह है क्या?... All Eyes on Rafah का हिंदी मतलब है- सभी की निगाहें रफाह पर हैं. इसका सीधा संबंध इजरायल-हमास जंग से है. दरअसल रविवार (26 मई) की रात इजरायल ने हमास के हमले का पलटवार करते हुए रफाह शहर में रिफ्यूजी कैंप पर अटैक किया. इसमें 45 से ज्यादा लोग मारे गए.
इजरायल द्वारा रफाह पर किए गए इस हमले के बाद दुनिया फिलिस्तीनियों के समर्थन में खड़ी हो गई. दुनियाभर से लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. 26 मई को रफाह पर हुए इजरायल के हवाई हमले की वैश्विक निंदा और सख्त प्रतिक्रियाओं के बावजूद मंगलवार, 28 मई को भी इजरायल ने रफाह पर बमबारी की.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि ताजा हमले में कम-से-कम 21 लोग मारे गए हैं. अल-मवासी, रफाह के पश्चिम में एक तटीय इलाका है. इजरायल ने रफाह में लोगों को सुरक्षा के लिए यहां चले जाने की सलाह दी थी.
क्या है All Eyes on Rafah?
All Eyes on Rafah एक कैंपेन है जिसकी शुरुआत वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डॉक्टर रिक पीपरकोर्न (Dr. Rick Peeperkorn) के भाषण के बाद हुई. डॉक्टर रिक फिलिस्तीन साइट से WHO के रिप्रेजेंटेटिव हैं. जब इजरायल ने रफाह को खाली करने का आदेश दिया तब उन्होंने कहा, "All Eyes are on Rafah", इजरायल की मानें तो रफाह में हमस का बहुत बड़ा दस्ता मौजूद है जिसे हटाने की कोशिश की जा रही है. रफाह में 15 लाख से भी ज्यादा लोगों ने जंग के कारण शरण ली है. ऐसे में रफाह को एकदम से खाली करवाने का आदेश देना और बाद में हमला करना अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है.
आईसीजे के फैसले के बावजूद नहीं रूका इजरायल
यह हमला 24 मई को दिए गए अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) के फैसले के बाद हुआ. इसमें आईसीजे ने इजरायल को तत्काल रफाह में अपनी सैन्य कार्यवाही बंद करने का आदेश दिया था. इजरायल इस आदेश को मानने से इनकार कर रहा है. इजरायल का दावा है कि रफाह हमले में उसके निशाने पर हमास अधिकारी थे. इजरायली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने इसे "दुखद घटना" बताया है. नेतन्याहू ने यह भी कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
इजरायल की हो रही निंदा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही निंदा और आलोचना के बावजूद रफाह में इजरायली सेना की गतिविधियां जारी हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि रफाह में अल-अवदा मस्जिद के नजदीक इस्राएल के टैंक नजर आए हैं. समाचार एजेंसी डीपीए ने इस्राएल की एक वेबसाइट के हवाले से बताया है कि जिस तल अल-सुल्तान इलाके में 26 मई को हमला हुआ, वहां इजरायली आर्मी ने टैंक तैनात किए हैं. हालांकि, इजरायली सेना ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की है.