Jhabua Road Accident Video: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. यह दर्दनाक घटना झाबुआ के मेघनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच हुई। हादसा उस समय हुआ जब एक शादी समारोह से लौट रही ईको कार पर राजस्थान से आ रहा तेज़ रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक अचानक पलट गया. जिसके बाद चीख पुकार मच गई.
कार में 11 लोग थे सवार
अब तक की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सीधे कार पर आ गिरा. हादसे के समय ईको कार में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 9 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा आहें. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद का एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि का पूरी तरफ से चकना चूर हो गई हैं. यह भी पढ़े: Sikar Road Accident: तेज रफ़्तार बोलेरो ने मारी सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर, कई फीट उछलकर नीचे गिरा, हुई मौत, सीकर जिले का भयावह वीडियो आया सामने (Watch Video)
एमपी के झाबुआ में भीषण सड़क हादसा
घटना पर पुलिस का बयान
मामले में जिले पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने भी घटना की पुष्टि की हैं. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, यह हादसा एक ट्रक जो अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (ROB) को पार कर रहा था, अचानक संतुलन खो बैठा और वह पास में खड़ी ईको वैन पर पलट गया. जिससे यह हादसा हो गया
वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार से!
शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है. वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार से बताये जा रहे हैं. हालांकि इसके बारे में अब तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई हैं













QuickLY