Delhi Fire Breaks: दिल्ली के गुड़ मंडी इलाके में स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग, लोगों ने भागकर बचाई जान
fire (img: Pixabay)

नई दिल्ली, 4 जून : दिल्ली के गुड़ मंडी इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि मॉडल टाउन थाना इलाके में स्थित गुड़ मंडी की झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, आग लगने की यह घटना मंगलवार देर रात की है. पता चला है कि आग इतनी भयंकर थी कि उसने झुग्गी समेत वहां मौजूद हर चीज को अपनी चपेट में ले लिया. इतना ही नहीं, तेजी के साथ आग खाली ग्राउंड में पड़े कूड़े तक पहुंच गई. इस दौरान लोग झुग्गियों से बाहर निकल आए और मौके पर हड़कंप मच गया.

झुग्गियों में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फायर ऑफिसर सीएल मीना ने बताया कि रात को करीब 10:47 बजे के आसपास कॉल आई थी. सड़क किनारे, लकड़ी के कुछ सामान रखे हुए थे, जो संभवतः गाड़ी या रिक्शा बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. साथ ही वहां लकड़ी के तख्तों का ढेर भी था. इसके अलावा, एक वाहन, एक स्कूटर, रिक्शा समेत कुछ टायर भी वहां रखे हुए थे. जब हमारी दमकल गाड़ियां पहुंचीं, तो आग पूरे इलाके में फैल चुकी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. यह भी पढ़ें : Classroom Construction Scam: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को एसीबी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां आग तीसरी बार लगी है और पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. गनीमत इस बात की रही कि समय रहते सभी लोग झुग्गियों से बाहर निकल आए और उन्होंने सुरक्षित जगह पहुंचकर अपनी जान बचाई. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. इससे पहले, 30 अप्रैल को दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में भीषण आग लग गई थी. आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.