
तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि हमास के गाजा प्रमुख मुहम्मद सिनवार को इजरायली सेना ने मार गिराया है. नेतन्याहू ने यह बात इजरायल की संसद केनेसट में भाषण देते हुए कही. 14 मई 2025 को इजरायल ने गाजा के खान यूनिस इलाके में स्थित एक अंडरग्राउंड कमांड सेंटर को निशाना बनाकर एक सटीक ड्रोन स्ट्राइक की थी. यह कमांड सेंटर यूरोपियन हॉस्पिटल के नीचे एक सुरंग में स्थित था, जिसे हमास अपने मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल कर रहा था. तब से मुहम्मद सिनवार की मौत की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसकी पुष्टि कर दी है.
कौन था मुहम्मद सिनवार?
मुहम्मद सिनवार, हमास के पूर्व प्रमुख याह्या सिनवार का छोटा भाई था. याह्या सिनवार को अक्टूबर 2024 में इजरायल ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था. वह वही शख्स था जिसने 7 अक्टूबर 2023 के आतंकवादी हमले की साजिश रची थी, जिसमें लगभग 1,200 लोगों की जान गई थी और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. याह्या की मौत के बाद मुहम्मद सिनवार को गाजा में हमास का प्रमुख बनाया गया था.
इजरायल का मिशन: हमास के शीर्ष नेताओं का सफाया
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “हमने मुहम्मद सिनवार को समाप्त कर दिया. हमने पहले इस्माइल हनिया, मोहम्मद देइफ और याह्या सिनवार को भी मार गिराया था. अब हमास की पूरी हार के करीब हैं.”
इजरायल की रणनीति हमास के सैन्य और राजनीतिक ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त करने की है. साथ ही, बंधकों को सुरक्षित रिहा कराना भी इज़राइल का मुख्य उद्देश्य है.
अक्टूबर 2023 से जारी है जंग
गाजा और इजरायल के बीच यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास के आतंकवादी गाजा से इजरायली सीमाओं में घुस आए और निहत्थे नागरिकों पर हमला कर दिया. इसके बाद से इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के ठिकानों पर सिलसिलेवार हमले किए हैं.
हमास ने अब तक मुहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की
फिलहाल हमास की ओर से मुहम्मद सिनवार की मौत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इज़राइली सेना की ओर से जारी ड्रोन स्ट्राइक की फुटेज और नेतन्याहू के बयान को इस दावे की पुष्टि माना जा रहा है.
नेतन्याहू का दावा है कि इज़राइल अब हमास की सैन्य ताकत को पूरी तरह खत्म करने के बेहद करीब है. इसके साथ ही गाजा में खाद्य वितरण प्रणाली को भी नियंत्रण में लिया जा रहा है, जिससे हमास की पकड़ कमजोर होती जा रही है.