
Aaj Ka Mausam, 17 March 2025: देशभर में मौसम लगातार बदल रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 मार्च 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. IMD के मुताबिक, 17 और 18 मार्च को दिल्ली में तेज सतही हवाएं चलने की उम्मीद है. राजधानी के कुछ इलाकों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे ठंड का अहसास फिर बढ़ सकता है. वहीं, पूर्वी यूपी में आंधी और बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है.
यूपी के कई जिलों में 17 मार्च को आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
बिहार और झारखंड का मौसम
बिहार में भी पटना, गया, बक्सर, हाजीपुर और समस्तीपुर जैसे इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. जबकि झारखंड के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, 19 मार्च के बाद हल्की बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
हिमाचल और MP का मौसम
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चंबा, डलहौजी, कांगड़ा, मनाली और कसौली जैसे इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. वहीं, मध्य प्रदेश में हल्की बारिश से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.