
अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी के रेलवे के फाटक पर एक मालगाड़ी ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस हादसे के बाद कई देर तक रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद रहा. बताया जा रहा है की टक्कर के बाद कंटेनर करीब 100 फीट तक घसीटते हुए गया और काफी देर तक ट्रैक पर फंसा रहा.
इस दौरान ट्रेन का इंजन और ट्रक भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @tyagivinit7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Chandauli Train Accident: यूपी के चंदौली में बड़ा रेल हादसा टला! नंदन कानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, घंटों बाद जोड़ा गया ट्रेन का कपलिंग
अमेठी में मालगाड़ी ने मारी ट्रक को टक्कर
#अमेठी में रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा. #मालगाड़ी ट्रेन और कंटेनर की टक्कर..फाटक बंद ना होने से हुआ भीषण हादसा..#निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना..#Amethi #RailwayAccident #TrainCollision @upgrphq @AshwiniVaishnaw@RailMinIndia pic.twitter.com/EhXuRMVLy6
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) March 18, 2025
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक़ निहालगढ़ के पूरे शोहरत स्थित रेलवे क्रासिंग बंद हो रही थी. इसी समय तेज रफ्तार कंटेनर रेल क्रॉसिंग के एक साइड का बूम तोड़ते हुए ट्रैक पर पहुंच गया. गेटमैन ने देखा तो फाटक बंद करके भाग गया. इससे कंटेनर ट्रैक पर फंसा रह गया.कुछ देर में ही मालगाड़ी आ गई. ट्रेन ट्रैक पर खड़े कंटेनर को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई.ट्रेन में फंसकर कंटेनर करीब 100 मीटर तक घसीटता गया . इससे ट्रैक के कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए. लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. रेल परिचालन बाधित हो गया. डंपर के परखच्चे उड़ गए. डंपर की लोहे की चादर ट्रेन के इंजन के आगे की हिस्से में चिपक गई. इंजन के कांच टूट गए.कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त पोल समेत दुसरे के उपकरणों को सही किया जा सका.
कई ट्रेनों पर हुआ प्रभाव
इस हादसे के बाद कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ.मेमो ट्रेन, शटल, एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, सुल्तानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से गुजारा गया.