Post Office Savings Schemes: टैक्स बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस की ये 5 योजनाएं हैं परफेक्ट!
Income tax

अगर आपने पुरानी टैक्स रिजीम को चुना है, तो आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत आपको टैक्स छूट का फायदा मिल सकता है. इसका मतलब है कि, आप अपनी टैक्स योग्य आय को कम करने के लिए सही निवेश विकल्पों में पैसा लगा सकते हैं. इन निवेश विकल्पों में से एक पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम है, जो सुरक्षित और भरोसेमंद है, क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित होती है. यह स्कीम आपको न केवल कर बचाने में मदद करती है, बल्कि आपकी निवेश राशि को भी सुरक्षित रखती है.

आइए, जानते हैं उन 5 पोस्ट ऑफिस योजनाओं के बारे में जो धारा 80C के तहत कर छूट देती हैं, और आपकी कर बचत में मदद कर सकती हैं.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund)

पीपीएफ (PPF) एक ऐसी बचत योजना है, जो टैक्स फ्री रिटर्न्स देती है. निवेशक इस योजना में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश कर सकते हैं. जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के लिए इसका ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है.

PPF एक EEE (Exempt, Exempt, Exempt) योजना है, यानी इसमें किए गए निवेश, मिलने वाला ब्याज और मॅच्योरिटी अमाउंट सभी टैक्स फ्री होते हैं.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) एक सरकारी समर्थित बचत योजना है, जो पाँच वर्षों में मेचुर होती है. इसे कोई वयस्क व्यक्ति अपने लिए या किसी नाबालिग की ओर से खोल सकता है. इस योजना के तहत जनवरी-मार्च तिमाही के लिए ब्याज दर 7.7 प्रतिशत है. हालांकि इसका न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये है, लेकिन इसकी कोई सीमा नहीं है. यह केवल 1.5 लाख रुपये तक की ही कर कटौती के लिए पात्र हैं.

 सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित एक बचत योजना है. यह योजना बालिकाओं के लिए बनाई गई है, और जनवरी-मार्च तिमाही 2025 में SSY की ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है, जो सालाना चक्रवृद्धि है. इस स्कीम के लिए न्यूनतम निवेश 250 रुपये है, जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना है.

यह भी पढ़े-Section 80C क्या है? जिसमें मिलती है 1.50 लाख रुपए तक की छूट, क्या-क्या होता है कवर

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizens' Savings Scheme)

यह एक रिटायरमेंट सेविंग्स प्लान है जो सीनियर सिटीजन को उच्च रिटर्न और टैक्स लाभ प्रदान करता है. इस स्कीम के लिए न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये का है, और अधिकतम 30 लाख रुपये है. जनवरी-मार्च 2025 SCSS की ब्याज दर 8.2 प्रतिशत प्रति वर्ष है.

5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (5 Year Post Office Time Deposit)

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) एक निवेश योजना है जिसमें आप 1, 2, 3 या 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं, और 5 साल की अवधि पर आपको जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशी 1,000 रुपये है, और इसकी कोई सीमा नहीं है.