कल का मौसम, 19 मार्च 2025: फिर आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ, यूपी-राजस्थान में बारिश के आसार
Representational Image | Pixabay

Kal Ka Mausam, 19 March 2025: मार्च के मध्य में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में तापमान बढ़ने लगा है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों देश के सभी हिस्सों में पारा बढ़ेगा. इस बीच उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

दिल्लीवाले भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, मार्च के अंत तक पारा 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार.

बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 19 मार्च को उत्तर भारत में के कई राज्यों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में गर्मी अपना कहर दिखाएगी. आइए जानते हैं 19 मार्च 2025 का पूरा मौसम अपडेट.

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा तापमान

दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 2 डिग्री अधिक था. दिन का अधिकतम तापमान भी 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, आईएमडी ने बताया कि दिन में तेज हवाएं चलने से थोड़ी राहत मिल सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी 130 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं और बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में 21 और 22 मार्च को पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 19 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 19 मार्च को हनुमानगढ़ और गंगानगर में बारिश हो सकती है. 20 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है.

मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट

मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.

मुंबई पुणे में भीषण गर्मी

महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है. मुंबई और पुणे दोनों ही जगहों पर तापमान में इजाफा जारी है, मुंबई में असामान्य रूप से उच्च तापमान का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई और पुणे दोनों ही जगहों पर आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

झारखंड में भी बदलेगा मौसम

झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को राज्‍य के उत्‍तर-पश्चिम, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में कहीं-कहीं पर हल्‍के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में 20 और 21 मार्च को बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रांची समेत 16 जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

img