VIDEO: होटल में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार; यूपी के गाजियाबाद की घटना
Photo- @NRPorg/X

Ghaziabad Shocker: गाजियाबाद में एक होटल में रोटी पर थूककर बनाने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हिंदू युवा वाहिनी ने होटल बंद कराने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बंबा मार्ग के पास 'नाज चिकन कॉर्नर' नामक होटल में यह घटना हुई. सोमवार रात कुछ लोग होटल में खाना खाने पहुंचे थे. उन्होंने होटल संचालक से खाना पैक करने को कहा. तभी उन्होंने देखा कि तंदूर में रोटी बना रहा एक युवक रोटी की लोई पर थूककर उसे तंदूर में डाल रहा था.

होटल में खाना खाने आए लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया.

ये भी पढें: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में महिला गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस

होटल में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होते ही हंगामा

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले पर कड़ी आपत्ति जताई और होटल को बंद कराने की मांग की. हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर के सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. वहां काम करने वाले कारीगरों का पुलिस सत्यापन कराया जाए. ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

पुलिस की सख्त कार्रवाई

हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत इसरार नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो कच्ची सराय कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने कहा है कि अगर जांच में किसी और व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल, होटल को बंद कराने की मांग के बीच प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.