Fake Parcel Scam: ऑनलाइन शॉपिंग आम हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. Amazon और Flipkart सहित तमाम कंपनियों से ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स में घर पर सामान मिल जाता है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में एक छोटी से गलती आपका बैंक अकाउंट खाली करवा सकती है. कई बार सामान की डिलीवरी लेते हुए कई बार आप OTP शेयर करते होंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने OTP शेयरिंग का फीचर ऑनलाइन डिलीवरी को सिक्योर करने के लिए जोड़ा था लेकिन अब इस OTP से बड़े-बड़े स्कैम हो रहे हैं. Google ने की DigiLocker के साथ साझेदारी, जरूरी डॉक्यूमेंट अब फोन में कर सकेंगे स्टोर.
दरअसल पिछले कुछ समय से एक नया कैश ऑन डिलीवरी स्कैम जारी है. इसकी कुछ घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इस स्कैम के बारे में आपको जानना इसलिए जरूरी है, क्योंकि, ये आपका अकाउंट खाली कर सकता है.
क्या है कैश ऑन डिलीवरी स्कैम
इसमें लोगों को एक डिलीवरी फोन कर कहता है कि मैं आपके घर पार्सल लेकर आया हूं या संभव है कि कोई आपके दरवाजे पर पार्सल लेकर पहुंच भी जाएं. इसके बाद आपको कहा जाएगा कि इस पार्सल के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट किया गया है. ऐसे में आपको पैसे देने होंगे. इसी चक्कर में फंस कर कुछ लोग डिलीवरी बॉय को यह समझाने की कोशिश करते हैं कि सामान उनका नहीं है.
वहीं कुछ मामलों में स्कैमर्स किसी यूजर के यहां कोई पार्सल लेकर पहुंचते हैं. जब पैकेज गलत निकलता है, तो उसे रिटर्न करने के नाम पर वे आपको चूना लगा देते हैं. स्कैमर्स उसे कैंसिल करने की बात कहते हैं. फिर फर्जी कस्टमर केयर द्वारा एक OTP भेजते हैं. जैसे आप उनसे ओटीपी शेयर करते हैं, वे आपका बैंक अकाउंट खाली कर देंगे.'
Cash On Delivery Scam:-
———————————
आजकल ठगी का ये तरीका तेजी से बढ़ रहा है। आपके पास 'कैश ऑन डिलिवरी' ऑर्डर लेकर डिलीवरी बॉय आता है, आप द्वारा मना करने पर वह ऑर्डर कैंसिल कराने को कहता है। फिर फर्जी कस्टमर केयर द्वारा एक OTP भेजता है। वह OTP बताते ही आपका अकाउंट खाली हो जाता है।
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) November 22, 2022
इन बातों का रखें ध्यान
कभी भी किसी भी परिस्थिति में किसी से अपना OTP शेयर ना करें. इसे शेयर करना आपको मुसीबत में डाल सकता है.
कई बार डिलीवरी के वक्त आपको OTP शेयर करना पड़ सकता है, लेकिन यह तभी करें जब आपने सामान ऑर्डर किया हो और उसी कंपनी से आपको सामान मिला हो और OTP भी.
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. दूसरों के भेजे अनजान लिंक से ऑर्डर कैंसिल करने की कोशिश ना करें.