22 जुलाई 2025 की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-315 की पूंछ (Tail Section) में अचानक आग लग गई. ये विमान हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पहुंचा था और ठीक लैंडिंग के बाद पार्किंग गेट पर खड़ा था जब ये घटना हुई. एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जब विमान गेट पर पार्क हो चुका था और यात्री उतरने लगे थे, तभी APU (ऑक्सिलरी पावर यूनिट) में अचानक आग लग गई. हालांकि, यह यूनिट ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत तुरंत बंद हो गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिए गए.
विमान को किया गया ग्राउंड, DGCA को दी जानकारी
विमान की पूंछ में आग से कुछ नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन जान-माल की हानि नहीं हुई. विमान को अब जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और इस घटना की पूरी जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को भेजी गई है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि आग को तुरंत बुझा लिया गया और जांच जारी है.
एयर इंडिया पर लगातार आ रही घटनाएं, यात्री परेशान
ये घटना उस दिन हुई जब एयर इंडिया दो अन्य मामलों को लेकर पहले ही सुर्खियों में थी. पहली घटना में दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण टेक-ऑफ से पहले ही रोकना पड़ा. यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया.
दूसरी घटना में कोच्चि से मुंबई जा रही फ्लाइट AI-2744 बारिश के चलते लैंडिंग के वक्त रनवे से थोड़ा दाईं ओर फिसल गई. हालांकि, विमान बाद में सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे. इस घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट का एक रनवे अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया.
इंडिगो फ्लाइट ने की इमरजेंसी लैंडिंग, 140 लोग थे सवार
इधर, एक और घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E 813 में हुई, जो गोवा से इंदौर जा रही थी. लैंडिंग गियर में खराबी के चलते पायलट को इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. 140 यात्रियों वाले इस विमान में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसे अब जांच के लिए रोक दिया गया है.













QuickLY