England Women's National Cricket Team vs India Women's National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 जुलाई(मंगलवार) को चेस्टर-ले-स्ट्रीट(Chester-le-Street) के रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground) में खेला जा रहा हैं. निर्णायक मुकाबले में भारत महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान हर्मनप्रीत कौर की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ 318 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही.ओपनर स्मृति मंधाना ने 45 रनों की अहम पारी खेली, जबकि युवा बल्लेबाज प्रातिका रावल ने 33 गेंदों में 26 रन बनाए. भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, इंग्लैंड पहले करेगी गेंदबाजी, देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
हालांकि मंधाना और रावल की साझेदारी 64 रन पर टूट गई, लेकिन इसके बाद हरलीन देओल (45 रन) और कप्तान हर्मनप्रीत कौर ने पारी को संभाला. कप्तान हर्मनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी भरी कप्तानी पारी खेलते हुए 84 गेंदों में 102 रन बनाए जिसमें 14 चौके शामिल थे. वहीं, मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 50 रनों की उपयोगी पारी खेली. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई. अंतिम ओवरों में विकेटकीपर ऋचा घोष ने सिर्फ 18 गेंदों में 38 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 300 पार पहुंचाया.
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 318 रन बनाए जो इस सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन सबसे किफायती गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन सहित केवल 28 रन देकर एक विकेट लिया. वही, लॉरेन बेल, लॉरेन फाइलर, चार्ली डीन, लिन्सी स्मिथ को एक- एक सफलता मिली हैं. भारत की इस पारी ने निर्णायक मुकाबले में दबदबा बना दिया है और इंग्लैंड महिला टीम के सामने अब 319 रन का विशाल लक्ष्य है. इंग्लैंड को यदि सीरीज जीतनी है, तो उन्हें अपने टॉप ऑर्डर से बड़ी पारियों की उम्मीद करनी होगी.













QuickLY