UP T20 League Schedule: उत्तर प्रदेश टी20 लीग (Uttar Pradesh T20 League) का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. पहले सीजन का पूरा शेड्यूल गुरुवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Uttar Pradesh Cricket Association) ने जारी कर दिया हैं. इस लीग के सभी मुकाबले कानपुर (Kanpur) के ग्रीनपार्क स्टेडियम (Greenpark Stadium) में खेले जाएंगे. यूपी टी20 लीग का फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा.
यूपीसीए ने सोशल मीडिया पर यूपी टी-20 लीग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इस लीग का पहला मुकाबला 30 अगस्त को कानपुर सुपरस्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरूआत शाम 7:30 बजे से होगा. Kuldeep Yadav Stats: टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2018 के बाद कुलदीप यादव ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, यहां देखें 'चाइनामैन' के दिलचस्प आंकड़े
उद्घाटन समारोह वाले दिन केवल एक ही मुकाबला खेला जाएगा. जबकि, 31 अगस्त से 13 सितंबर तक रोजाना दो मुकाबले खेले जाएंगे. 14 सितंबर को एक ही मुकाबला खेला जाएगा, जो काशी रुद्रास और नोएडा सुपरकिंग्स के बीच होगा. इसके बाद 15 सितंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, 16 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा.
छह टीमें, 18 दिन और 33 मुकाबले
बता दें कि यूपी टी20 लीग में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे. छह टीमें 18 दिनों तक आपस में भिड़ेंगी. इनमें मेरठ मैवरिक्स, गोरखपुर लायंस, नोएडा सुपरकिंग्स, काशी रुद्रास, लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स शामिल हैं. लीग स्टेज में कुल 30 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि तीन नॉकआउट मुकाबले होंगे.
Jiska tha aap sabhi ko intezaar, wo aa gaya hai aapki nazron ke saamne 🤩
Pesh karte hain #UPT20 ka schedule 📜
📍 Green Park, Kanpur#UPCA #AbMachegaBawaal | @ShuklaRajiv pic.twitter.com/6G9lZTcADk
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 24, 2023
यूपी टी20 लीग में दिखेंगे ये स्टार खिलाड़ी
यूपी टी20 लीग में टीम इंडिया से लेकर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्टार खिलाड़ी भी दिखाई देंगे. टीम इंडिया तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह, आईपीएल के स्टार नितीश राणा, शिवम मावी, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी, सौरभ कुमार, ध्रुव जुरैल सहित कई खिलाड़ी नजर आएंगे. खिलाड़ियों का ऑक्शन पहले ही हो चूका है.
यूपी टी20 लीग का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त: कानपुर बनाम नोएडा (7:30 बजे)
31 अगस्त: गोरखपुर बनाम लखनऊ (3:30 बजे)
31 अगस्त: काशी बनाम मेरठ (7:30 बजे)
1 सितंबर: मेरठ बनाम कानपुर (3:30 बजे)
1 सितंबर: गोरखपुर बनाम नोएडा (7:30 बजे)
2 सितंबर: लखनऊ बनाम नोएडा (3:30 बजे)
2 सितंबर: कानपुर बनाम काशी (7:30 बजे)
3 सितंबर: मेरठ बनाम गोरखपुर (3:30 बजे)
3 सितंबर: कानपुर बनाम लखनऊ (7:30 बजे)
4 सितंबर: गोरखपुर बनाम कानपुर (3:30 बजे)
4 सितंबर: काशी बनाम लखनऊ (7:30 बजे)
5 सितंबर: नोएडा बनाम मेरठ (3:30 बजे)
5 सितंबर: काशी बनाम गोरखपुर (7:30 बजे)
6 सितंबर: नोएडा बनाम काशी (3:30 बजे)
6 सितंबर: लखनऊ बनाम मेरठ (7:30 बजे)
7 सितंबर: नोएडा बनाम कानपुर (3:30 बजे)
7 सितंबर: लखनऊ बनाम गोरखपुर (7:30 बजे)
8 सितंबर: कानपुर बनाम मेरठ (3:30 बजे)
8 सितंबर: नोएडा बनाम गोरखपुर (7:30 बजे)
9 सितंबर: मेरठ बनाम काशी (3:30 बजे)
9 सितंबर: लखनऊ बनाम कानपुर (7:30 बजे)
10 सितंबर: नोएडा बनाम लखनऊ (3:30 बजे)
10 सितंबर: गोरखपुर बनाम मेरठ (7:30 बजे)
11 सितंबर: काशी बनाम कानपुर (3:30 बजे)
11 सितंबर: मेरठ बनाम नोएडा (7:30 बजे)
12 सितंबर: लखनऊ बनाम काशी (3:30 बजे)
12 सितंबर: कानपुर बनाम गोरखपुर (7:30 बजे)
13 सितंबर: गोरखपुर बनाम काशी (3:30 बजे)
13 सितंबर: मेरठ बनाम लखनऊ (7:30 बजे)
14 सितंबर: काशी बनामनोएडा (3:30 बजे)