
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक यात्री ट्रेन पर हुए हमले ने हर किसी को हिला दिया. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) नामक विद्रोही संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उन्होंने 500 यात्रियों वाली "जाफर एक्सप्रेस" को हाईजैक कर लिया है. इस हमले में 30 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 214 लोग अब भी बंधक बने हुए हैं.
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की ओर से जारी बयान के अनुसार, बीएलए के लड़ाकों से आठ घंटे की भीषण झड़प के बाद पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है. बीएलए ने पाकिस्तान को कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि वह बलूच कैदियों और जबरन गायब किए गए लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करता है. साथ ही चेतावनी देता है कि अगर उसकी शर्तें पूरी नहीं की गईं तो पाक सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
BLA की मांग और सरकार को दी धमकी
BLA ने पाकिस्तान सरकार के सामने 48 घंटे का अल्टीमेटम रखते हुए कहा कि अगर बलूच राजनीतिक कैदियों और जबरन लापता किए गए लोगों को रिहा नहीं किया गया, तो वे सभी बंधकों को मार देंगे. इस विद्रोही संगठन का कहना है कि वे केवल पाकिस्तान की सेना और सुरक्षा बलों के लोगों को बंधक बना रहे हैं, जबकि महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को पहले ही छोड़ दिया गया है.
कैसे हुआ हमला?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला जाफर एक्सप्रेस के क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना होने के कुछ समय बाद हुआ. जब ट्रेन टनल नंबर 8 के पास पहुंची, तब आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और ट्रेन को पटरी से उतार दिया. इसके बाद उन्होंने पूरी ट्रेन पर कब्ज़ा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया.
सेना का जवाबी हमला और स्थिति अब भी तनावपूर्ण
पाकिस्तानी सेना ने तुरंत बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया, जिसमें हवाई हमले और ग्राउंड ऑपरेशन शामिल हैं. हालांकि, BLA ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान सेना के ज़मीनी हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया है और अब भी ट्रेन पर उनका कब्ज़ा बरकरार है.
बलूचिस्तान में क्यों बढ़ रहा है संघर्ष?
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे संसाधन-संपन्न प्रांत है, लेकिन यहां के स्थानीय लोग सरकार पर उनके संसाधनों के शोषण और भेदभाव का आरोप लगाते हैं. कई वर्षों से बलूच अलगाववादी गुट पाकिस्तान से स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं और अब उन्होंने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ एकजुट होकर हमले तेज़ करने की घोषणा की है.
पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि "निर्दोष यात्रियों पर गोली चलाने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा". वहीं, बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि राज्य में आपातकालीन हालात लागू कर दिए गए हैं और सुरक्षाबलों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है.