Kuldeep Yadav Stats: टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2018 के बाद कुलदीप यादव ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, यहां देखें 'चाइनामैन' के दिलचस्प आंकड़े
कुलदीप यादव (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका (Sri Lanka) और पाकिस्तान (Pakistan) में होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट वनडे फॉरमेट में आयोजित किया जाएगा. सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम का एलान कर दिया हैं.

टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. साल 2018 एशिया कप के बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. Virat Kohli vs Babar Azam: आईसीसी टूर्नामेंट में जब-जब आमने-सामने हुए हैं विराट कोहली और बाबर आजम, तब-तब हुआ ये अनोखा संयोग

साल 2018 के एशिया कप के बाद कुलदीप यादव का प्रदर्शन

एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला गया था. इसके बाद कुलदीप यादव ने 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 31.06 की औसत और 5.43 की इकॉनमी रेट के साथ 83 विकेट चटकाए हैं. इस बीच कुलदीप यादव 4 मैचों में 4 विकेट भी झटक चुके हैं. इस दौरान कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है.

साल 2018 के एशिया कप में कुलदीप यादव ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन

कुलदीप यादव साल 2018 की एशिया कप टीम का हिस्सा थे. इस दौरान कुलदीप यादव ने 6 मुकाबलों में 23.70 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट झटके थे. कुलदीप यादव की इकॉनमी रेट महज 4.08 की रही थी. भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थे. कुलदीप यादव ने एशिया कप 2018 में 8 विकेट झटके थे.

टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टीम इंडिया के लिए वनडे में कुलदीप यादव दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव ने ये अनोखा कारनामा महज 24 वनडे में किया था. भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने लिए हैं. अजीत अगरकर ने 23 मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था.

एशिया में ऐसा है कुलदीप यादव का प्रदर्शन

बता दें कि इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. एशिया महाद्वीप पर कुलदीप यादव ने अब तक 47 मैच खेले हैं और 29.77 की औसत से 75 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान कुलदीप यादव की इकॉनमी रेट 5.45 की रही है. कुलदीप यादव ने 1 ही बार 4 विकेट हॉल लिया है और एशिया में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 विकेट का रहा है.

वनडे क्रिकेट में कुलदीप यादव के आंकड़ों पर नजर

टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 84 वनडे खेले हैं और 26.55 की शानदार औसत के साथ 141 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है. कुलदीप यादव ने 6 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव का प्रदर्शन और भी निखर कर सामने आया है. कुलदीप यादव ने 17 मैच खेले हैं और 18.35 की शानदार औसत के साथ 31 विकेट चटकाए हैं.