दिल्ली: होली के दिन दिल्ली के लोगों को बाहर निकलने से पहले एक बार मेट्रो का टाईमटेबल देखकर निकलना होगा. क्योंकि इस दिन दिल्ली मेट्रो ने समय में बदलाव किए है. इसलिए होली के दिन जो भी लोग बाहर जाने का प्लान बना रहे है, वे एक बार मेट्रो का टाईमटेबल देखने के बाद ही प्लान बनाएं. मेट्रो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए है.
14 मार्च को दोपहर 2.30 बजे मेट्रो की सेवाएं शुरू होगी. दिल्ली की सभी मेट्रो लाइन्स पर सुबह में किसी भी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी. इसके बाद सभी सेवाएं पहले जैसे ही शुरू की जाएगी. आमतौर पर मेट्रो की सेवाएं सुबह 5 बजे से शुरू होती है और रात 11 बजे तक शुरू रहती है. किसी त्यौहार के समय इसके समय में बदलाव किया जाता है.ये भी पढ़े:Delhi Metro Timings Changed: दिल्ली मेट्रो का समय बदला! 5 और 8 फरवरी को सुबह 4 बजे से शुरू होंगी सेवाएं, देखें नया चार्ट
होली के दिन सुबह बंद रहेगी मेट्रो
होली के दिन दोपहर 2:30 बजे से टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो सेवा सभी लाइनों के लिए बहाल हो जाएगी, इसके बाद सामान्य दिनों की तरह ही मेट्रो सेवा जारी रहेगी. होली के दिन मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया जाता है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसकी जानकारी दी है.
दिल्ली समेत कई शहरों में होली के दिन मेट्रो की सेवाएं में होगा बदलाव
होली के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित दिल्ली, नोएडा, आगरा और कानपुर जैसे प्रमुख शहरों में मेट्रो सेवा की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.













QuickLY