
Bhojpuri Holi Song Rang Thope Thop: होली का त्योहार नजदीक आते ही भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मच गई है. इसी बीच सुपरस्टार पवन सिंह का 2023 में रिलीज हुआ होली सॉन्ग 'रंग ठोपे ठोप' वायरल हो गया है. यह गाना वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में पवन सिंह और डिंपल सिंह की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों ने धमाकेदार डांस मूव्स के साथ गाने में होली का फुल मजा दिखाया है. वहीं, इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. Bhojpuri Holi Song 2025: अंकुश राजा का ‘देवरा से दिलवा लागल बा’ यूट्यूब पर धमाल, 2 मिलियन व्यूज के साथ वायरल (Watch Video)
होली से पहले यह गाना भोजपुरी दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहा है. पवन सिंह की दमदार आवाज और शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स में इसे सुपरहिट होली सॉन्ग बता रहे हैं.
देखें होली का जबरा भोजपुरी गाना:
गौरतलब है कि इस साल होली 14 मार्च को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी. ऐसे में भोजपुरी होली गानों की धूम पहले से ही मची हुई है. पवन सिंह के इस गाने ने पहले ही ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली है और यह होली पार्टीज की प्लेलिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है.