Royal Challengers Bengaluru (WPL) vs Mumbai Indians (WPL) Match Scorecard: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस(WPL) महिला प्रीमियर लीग 2025 का 20वां मुकाबला 11 मार्च(मंगलवार) को मुंबई(Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम(Brabourne Stadium) में खेला जा रहा हैं. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला की हैं, वही, स्मृति मंधना की आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं. महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से चार बार मुंबई ने जीत दर्ज की है, जबकि RCB को सिर्फ दो बार जीत मिली है. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में स्मृति मंधना की आरसीबी से टकराएगी हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच का प्रसारण
मुंबई इंडियंस ने जीती टॉस
🚨 Toss 🚨@mipaltan have won the toss & elected to field against @RCBTweets
Updates ▶ https://t.co/8qeBt3Pbu7#TATAWPL | #MIvRCB pic.twitter.com/s4P7IRN5jF
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला क्रिकेट टीम: सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हीदर ग्राहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे
मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम: हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया
Our XI for the Royal Challenge ⚔️#AaliRe #MumbaiIndians #TATAWPL #MIvRCB pic.twitter.com/wznaAceCXX
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 11, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस (WPL) मैच का लाइव स्कोरकार्ड













QuickLY