Pakistan Train Hijack Video: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, सैकड़ों से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाने का दावा
(Photo Credits Twitter)

Pakistan Train Hijack Video:  पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बोलन इलाके में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. बलूच लिबरेशन आर्मी की तरफ से दावा किया है कि उसने ट्रेन में सवार 100 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है. उसकी तरफ से पाक सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई की गई तो सभी बंधकों को मार डालेंगे. मीडिया  रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन में कुल 120 यात्री सवार थे. हालांकि इसके बारे में अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. क्योंकि कहा जा रहा है कि ट्रेन में और लोग सवार हैं. वहीं  बलूच लिबरेशन आर्मी के बारे में यह भी खबर है कि हाईजैक का विरोध करने पर छह पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों मार गिराया है.

पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर गोलीबारी की गई.  ट्रेन को हाईजैक करने के बाद रेलसे जुड़े अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि एक उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली. उन्होंने कहा कि उन्होंने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन में सवार लोगों को बंधक बना लिया है. यह भी पढ़े: istan: मतदान के बीच उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में बम ब्लास्ट विस्फोट, 4 पुलिस वालों की मौत2024/02/08

पाकिस्तान में BLA ने ट्रेन को किया हाईजैक

बलूच लिबरेशन आर्मी के इस कदम से मचा हड़कंप

इस घटना के बाद पाकिस्तान सरकार में हड़कंप मच गया है. सरकार की तरफ से कोशिशें शुरू हो गई है कि किसी भी तरह ट्रेन में सवार यात्रियों को सुरक्षित रूप से रिहा कराया जा सके. ताकि उनकी जान बचाया जा सके.

यात्रियों को रिहा कराने की पाक सरकार की होगी कोशिश

हालांकि बंधक बनाए गए यात्रियों को पाकिस्तान  सरकार कैसे रिहा कराएगी. इसके बारे में अब तक पाकिस्तान सरकार की तरफसे कोई बयान नहीं आया है. लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी के इस कदम से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है.